लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह बीते रविवार को मैनचेस्टर में भारत बनाम पाकिस्तान मैच देखने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मैच की कॉमेन्ट्री की और खिलाडियों के साथ खूब मस्ती भी की। स्टेडियम से रणवीर के कई फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन सबके बीच रणवीर का एक वीडियो ऐसा वायरल हुआ है जिसकी सभी जमकर तारीफ कर रहें हैं।
इस मैच में भारत के हाथों करारी हार झेलने के बाद पाकिस्तान के फैन्स काफी निराश हो गए। इस दौरान रणवीर को एक पाकिस्तानी फैन मिला जो उन्हें देखकर काफी इमोश्नल हो गया। फैन को इमोश्नल होता देख एक्टर ने भी बड़ा दिल दिखाया और उसे गले लगा लिया और उन्हें हौसला दिया।
Indian fans are nice. Thanks @RanveerOfficial. pic.twitter.com/kxi1DyDAI1
— Aatif Nawaz (@AatifNawaz) June 16, 2019
इस पाकिस्तानी फैन का नाम आतिफ नवाज है जो एक लंदन बेस्ड कॉमेडियन भी हैं। आतिफ ने रणवीर के साथ का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। आतिफ ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'भारतीय फैंस अच्छे होते हैं।' इस वीडियो में रणवीर, आतिफ से कहते नजर आ रहे हैं, 'अपना दिल छोटा मत करो। टीम ने अच्छा खेला। फिर मौका मिलेगा।' रणवीर के इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss