लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
'नदोदिमानन', 'हनी बी' जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुकी मलयालम एक्ट्रेस अर्चना कवि ( south actress Archana Kavi ) को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। खबर है कि अर्चना कवि एक्सीडेंट में बाल-बाल बची हैं। एक्ट्रेस ने भयावह घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर एक तस्वीर के जरिए दी है।
We had a narrow (providential) escape. A concrete slab fell on our moving car while we were on the way to the airport. I would request @kochimetro and @KochiPolice to look into the matter and compensate the driver. Also see to it that such things don't happen in future. pic.twitter.com/knDdqC3bwN
— Archana Kavi (@archana_kavi) June 5, 2019
मलयालम एक्ट्रेस अर्चना कवि ने 5 जून को अपने ट्विटर ( Twitter )अकाउंट पर अपनी क्षतिग्रस्त गाड़ी की फोटो शेयर की है। साथ ही उन्होंने अपने पोस्ट में कोच्ची पुलिस को भी टैग किया है। तस्वीर में कार की हालत देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये एक्सीडेंट कितना भयानक रहा होगा। अर्चना कवि ने सोशल मीडिया पर लिखा- 'हम एयरपोर्ट की तरफ जा रहे थे। हमारी चलती गाड़ी में तभी एक कंक्रीट की स्लैब आकर गिर गई। हम बाल-बाल बचे। मैं कोच्ची पुलिस से रिक्वेस्ट करती हूं कि वह कार ड्राइवर को मुआवजा दें। आप ये भी कोशिश करें कि आगे इस तरह की कोई घटना ना हो।'
We had a narrow (providential) escape. A concrete slab fell on our moving car while we were on the way to the airport. I would request @kochimetro and @KochiPolice to look into the matter and compensate the driver. Also see to it that such things don't happen in future. pic.twitter.com/knDdqC3bwN
— Archana Kavi (@archana_kavi) June 5, 2019
एक्ट्रेस अर्चना के पोस्ट पर कोच्ची मेट्रो रेल ने जवाब दिया है। कोच्ची मेट्रो रेल ने सोशल मीडिया पर लिखा- 'डियर अर्चना कवि, हमने आपके इस अपडेट के बाद ड्राइवर से संपर्क किया। हमने इस घटना की लोकेशन जानने की कोशिश की है। हमारी टीम इस मामले पर नजर रख रही है। आपको जल्द ही अपडेट देंगे। आपको हुई इस परेशान के लिए हमें खेद हैं। इंडिया टुडे की रिपोर्ठ के मुताबिक पुलिस इस एक्सीडेंट की जांच कर रही है।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss