लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

Shahid Kapoor और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'Kabir Singh' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। शाहिद की ये फिल्म तेलुगू मूवी 'Arjun Reddy' का हिंदी रीमेक है। शाहिद की फिल्म 'कबीर सिंह' देखने के बाद 'अर्जुन रेड्डी' एक्टर Vijay Deverakonda ने अपना रिएक्शन दिया है। आइए जानते हैं कि आखिर विजय ने शाहिद की फिल्म और उनकी एक्टिंग के बारे में क्या कहा...
#KabirSingh - for me @imvangasandeep and his ability, vision & passion for storytelling is greater than any box-office success he can see. And in him I've found a fireplace for my energy and vision. I wish massive blockbuster success to @shahidkapoor and @Advani_Kiara. (4/4)
— Vijay Deverakonda (@TheDeverakonda) June 20, 2019

फिल्म 'कबीर सिंह' को देखने के बाद साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा ने शाहिद की तारीफ की है। विजय ने ट्वीट में लिखा- 'कबीर सिंह मेरे लिए डायरेक्टर संदीप वांगा की क्षमता, विजन और कहानी कहने के जुनून, किसी भी बॉक्स-ऑफिस की सफलता से ज्यादा है। उनके अंदर मैंने खुद की एनर्जी और विजन को पाया है। मैं शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म के बड़ी ब्लॉकबस्टर होने की कामना करता हूं।'

आपको बता दें कि विजय की फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' साल 2017 में रिलीज हुई थी। उनकी ये फिल्म हिट हुई थी। इसमें विजय के अपोजिट एक्ट्रेस शालिनी पांडे लीड रोल में थीं। दोनों ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आई थी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss