लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिसा का कहना है कि जब लोग उन्हें एक भरोसेमंद कलाकार कहते हैं तो उन्हें काफी खुशी होती है। अब तक कई हिट फिल्मों में काम कर चुकीं जैकलीन से जब पूछा गया कि जब लोग उन्हें विश्वसनीय या निर्भर योग्य कलाकार कहते हैं तब उन्हें कैसा लगता है? इस पर उन्होंने जवाब दिया, 'अगर लोग ऐसा कहते हैं तो जाहिर सी बात है कि मुझे खुशी होती है और इसकी एक महत्वपूर्ण प्रतिष्ठा है।'

जैकलीन ने यह भी कहा कि वह पिछले दस सालों से फिल्मों में काम कर रहीं हैं, लेकिन अभी सफर बाकी है। जैकलीन साल 2014 में आई एक्शन कॉमेडी फिल्म 'किक' के सीक्वेल के लिए काफी उत्साहित हैं।

हाल ही में एक इवेंट में जैकलीन ने कहा, 'मुझे लगता है कि साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म के स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। यह कुछ ऐसा है जिस पर वह पिछले कुछ समय से लगातार काम कर रहे हैं और नाडियाडवाला को जानते हुए, वह एक परफेक्शनिस्ट हैं।' इसके साथ ही नेटफ्लिक्स की आने वाली फिल्म 'मिसेज सीरियल किलर' से जैकलीन डिजिटल इंटरटेनमेंट की दुनिया में कदम रखने जा रहीं हैं।

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss