लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॉलीवुड एक्टर Shahid Kapoor और Kiara Advani की धमाकेदार फिल्म 'कबीर सिंह' 21 जून को सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। शाहिद की फिल्म 'कबीर सिंह' तेलुगू फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का हिंदी रीमेक है। फिल्म में शाहिद एक सिरफिरे आशिक के रोल में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशक संदीप वांगा ने किया है। आइए जातने हैं कि फिल्म ने पहले दिन कितनी कमाई ( Kabir Singh box office collection day 1 ) की है।
#KabirSingh screen count...
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 21, 2019
India: 3123
Overseas: 493
Worldwide total: 3616 screens
Starts with a bang... Not just urban centres, even mass-dominated areas witness excellent occupancy in morning/pre-noon shows... Big *Day 1* biz on the cards. India biz.

शाहिद की फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं क्रिटिक्स ने इसकी कहानी के साथ शाहिद और कियारा की एक्टिंग की भी तारीफ की है। ट्रेड पंडितों की मानें फिल्म पहले दिन जबरदस्त कमाई कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कबीर सिंह पहले दिन 14 से 15 करोड़ रुपये का बिजनेस करेगी। वहीं ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के अनुसार, फिल्म को पसंद किया जा रहा है। यह पहले दिन लगभग 20 करोड़ रुपये का बिजनेस कर सकती है।

फिल्म की कहानी की बात करें तो 'कबीर सिंह' एक मेडिकल स्टूडेंट की कहानी है। शाहिद एक मेडिकल स्टूडेंट का किरदार निभा रहे हैं, जो बाद में डॉक्टर बन जाता है। ब्रेकअप होने के वजह से उसे एल्कॉहल की लत जाती है। साथ ही उसे बहुत गुस्सा भी आता है और वो इस पर कंट्रोल नहीं कर पाता है। प्यार में विफल होने के कारण कबीर शराबी बन जाता है और ये सब हरकतें करना लगता है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss