लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
एक्ट्रेस कृति सेनन बॉलीवुड की डिमांडेड एक्ट्रेस में से एक बनती जा रही हैं। 'बरेली की बर्फी' से लेकर 'लुका छिपी' तक फैंस ने कृति की एक्टिंग को खूब पसंद किया है। वहीं पिछले कुछ समय से वह अपनी आगामी फिल्म 'अर्जुन पटियाला' को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। इसी बीच अभिनेत्री के एक नए प्रोजेक्ट को लेकर घोषणा सामने आई है। मूवी क्रिटिक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर ये जानकारी दी है कि कृति सेनने फिल्म 'रईस' के डायरेक्टर राहुल ढोलकिया की अपकमिंग फिल्म में नजर आने वाली हैं। हालांकि अभी तक फिल्म का टाइटल फाइनल नहीं हुआ है।
अगस्त में शुरू हो जाएगी शूटिंग
रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म की शूटिंग अगस्त 2019 से शुरू हो जाएगी। फिल्म की कहानी बिलाल सिद्दीकी ने लिखी है और सुनिर खेत्रपाल इसे प्रोड्यूस करेंगे। राहुल ढोलकिया की यह फिल्म एक थ्रिलर मूवी होगी। बताया जा रहा है कि महिला प्रधान इस फिल्म में एक्ट्रेस मीडिया प्रोफेशनल/जर्नलिस्ट के रोल में नजर आएंगी।
काफी समय से था ऐसी फिल्म का इंतजार
फिल्म के बारे में बात करते हुए कृति ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मैं पिछले काफी समय से ऐसी ही किसी फिल्म का इंतजार कर रही थी। फिर मेरे सामने ये महिला प्रधान थ्रिलर आई और ये मेरी सभी इच्छाओं को पूरा कर रही थी। ये एक दमदार विषय पर आधारित एंटरटेनर फिल्म होगी, जो दर्शकों से आसानी से जुड़ जाएगी। फिल्म में मैं एक मीडिया प्रोफेशनल के किरदार में नजर आऊंगी, जिसके लिए मैंने रिसर्च भी शुरू कर दी है। अगस्त से फिल्म की शूटिंग शुरू होगी, जिसका मुझे बेसब्री से इंतजार है।'
शानदार वीएफएक्स का होगा इस्तेमाल
रिपोर्ट के अनुसार मेकर्स इस फिल्म में काफी शानदार वीएफएक्स इस्तेमाल करने की बात कह रहे हैं। मशहूर साउथ कोरियन वीएफएक्स स्टूडियो से इस बारे में बातचीत जारी है। फिल्म की शूटिंग सिंगल शेड्यूल में होगी। मेकर्स इस फिल्म को अगले साल की शुरुआत में रिलीज कर सकते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss