लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बाॅलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह का बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम है। इस फिल्म ने पहले सप्ताह में १०० करोड़ का आंकड़ा पार करने के बाद दूसरे हफ्ते में भी शानदार बिजनेस कर रही है। इस मूवी में शाहिद कपूर के साथ अभिनेत्री कियारा आड़वाणी भी मुख्य भूमिका में नजर थी। दोनों ही स्टार फिल्म की कमाई से बहुत खुश है।


फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के अनुसार, कबीर सिंह ने शनिवार को टिकट खिड़की पर 17 करोड़ की कमाई की और इसी के साथ इस फिल्म की कुल कमाई 163.63 हो गई है। इसी के साथ भारत की 3123 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई फिल्म कबीर सिंह साल 2019 की अभी तक की बेस्ट ट्रेंडिंग फिल्म बन गई है। इतना ही नहीं, कबीर सिंह बॉलीवुड की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्मों की लिस्ट में भी शामिल हो गई है.
#KabirSingh crosses ₹ 150 cr... Will cross ₹ 175 cr today [Day 10]... Now third highest grosser of 2019, surpassing *lifetime biz* of #Kesari and #TotalDhamaal... Trending better than #Padmaavat in Week 2... [Week 2] Fri 12.21 cr, Sat 17.10 cr. Total: ₹ 163.73 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 30, 2019
बता दें कि तेलुगू फिल्म अर्जुन रेड्डी का हिंदी रीमेक कबीर सिंह एक मेडिकल स्टूडेंट की कहानी है, जो अपनी प्रेमिका से अलग होकर बर्बादी के रास्ते पर चल पड़ता है। शराब और नशे में डूब जाता है। जहां इस फिल्म को जनता और फैंस से खूब प्यार मिल रहा है वहीं फिल्म आलोचकों ने इस फिल्म को मिक्स रिएक्शन दिया है। कबीर सिंह में शाहिद कपूर के साथ कियारा आडवाणी, आदिल हुसैन, सोहम मजूमदार, अर्जुन बावजा, सुरेश ओबेरॉय, निकिता दत्ता और कुणाल ठाकुर ने काम किया है।

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss