लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
अमेजन प्राइम की नई वेब सीरीज 'Mind the Malhotras' का प्रसारण शुरू हो चुका है। बता दें कि पिछले दिनों ही अमेजन ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस सीरीज की घोषणा करते हुए इसका फर्स्ट लुक और ट्रेलर जारी किया था। इस सीरीज दीया मिर्जा द्वारा निर्मित है।
welcome to the therapy fam, it's gonna be a fun ride! stream #MindTheMalhotras now: https://t.co/WXLpmNhUG4 pic.twitter.com/o6DJGLxd4b
— Amazon Prime Video IN (@PrimeVideoIN) June 7, 2019
सीरीज में मिनी माथुर, शेफाली के किरदार में और साहूकार ऋषभ मल्होत्रा के किरदार में हैं। ये दोनों एक आधुनिक, उपनगरीय विवाहित युगल की भूमिका निभा रहे हैं, जिनकी रोजमर्रा की जिंदगी Mind the Malhotras का केंद्र बिंदु है। इस सीरीज के कुल 10 एपिसोड होंगे। 'Mind the Malhotras' का निर्देशन साहिल संघा, दीया मिर्जा के पति और अजय भुयान ने किया है।
यह वेब सीरीज कॉमेडी जोनर की है। इसमें साइरस साहूकार एक बार फिर अपने चित परिचित अंदाज में नजर आ रहे हैं। अपने कैरेक्टर के बारे में बात करते हुए साइरस ने एक मीडिया हाउस को बताया,'ऋषभ औसत अच्छा लड़का है, जो अपने बच्चों, होम लोन के बारे में चिंता करता है। ऋषभ नियमित व्यक्ति की दुविधाओं से गुजर रहा है और वह बहुत ही सनकी और विक्षिप्त है लेकिन इससे अनजान है।' यह सीरीज इजरायल के टेलीविजन कॉमेडी शो, La Famiglia का रूपांतरण है। साइरस की टिप्पणी के अनुसार यह शो भारतीय दर्शकों के लिए एकदम सही है जो समान रूप से सनकी और पागल हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss