लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
सलमान खान ( Salman Khan ) पूरे देश में अपनी दरियादिली के लिए मशहूर हैं। वह जरुरद मंदों की मदद करने के लिए हमेशा आगे रहते हैं। हाल में फिर एक बार 'दबंग खान' इस बात का परिचय दिया। दरअसल 'भारत' के प्रमोशन के सिलसिले में सलमान, कैटरीना के साथ Rising Star 3 के मंच पर पहुंचे थे। इस शो में 12 साल के आफताब ने विजेता का खिताब अपने नाम किया।
शो के दौरान होस्ट आदित्य नारायण ने बताया कि आफताब के पिता ने अपने घर की छत डालने के लिए 3 लाख का लोन लिया हुआ है। अब सामने आ रही खबरों के मुताबिक सलमान खान ने आफताब के पिता का ये लोन चुका दिया है।
शो के दौरान आफताब ने बताया था कि वह सलमान खान के फैन हैं। वह भविष्य में इतनी मेहनत करेंगे की वह सलमान खान के लिए गाना गाए। वहीं एक इंटरव्यू के दौरान आफताब से जब यह सवाल किया गया कि आखिर वह 10 लाख रुपए की प्राइज मनी का क्या करेंगे इस पर आफताब ने कहा था, 'मैं इस प्राइज मनी को अपने पैरेंट्स को दूंगा ताकि वो मेरी बहन की शादी में इसे खर्च कर सके। '
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss