लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

पॉपुलर रियलिटी शो 'सुपर डांसर चैप्टर 3' ( super dancer chapter 3 ) अपनी आखिरी दहलीज को पार कर चुका है। रविवार की रात में इस शो का ग्रेंड फिनाले हुआ। फाइनल राउंड में कुल पांच कंटस्टेंट्स के बीच मुकाबला देखने को मिला। जिसमें रूपसा बतब्याल, तेजस वर्मा सहिता सक्षम शर्मा, जयश्री गोगोई और गौरव सर्वण शुमार थे। इस कड़े मुकाबले में सबको पीछे छोड़ते हुए कोलकाता की 6 वर्षीय रूपसा बतब्याल ने जीत का खिताब अपने नाम किया।

विजेता ट्रॉफी के साथ ही रूपसा को 15 लाख रुपए की ईनामी राशि भी मिली। विनर बनने के बाद रूपसा ने कहा, ‘मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। मैं बहुत खुश हूं कि मैंने 'सुपर डांसर चैप्टर 3' की ट्रॉफी जीती है। मैं डांस से प्यार करती हूं और इसे आगे करना जारी रखूंगी। मैं अब कोलकाता वापस जाऊंगी जिससे मैं अपनी जीत अपने परिवार वालों के साथ सेलिब्रेट कर सकूं।’

बता दें, शो के फिनाले राउंड में पॉपुलर सिंगर हिमेश रेशमिया औरै जावेद अली ने भी लाजवाब परफॉर्मेंस दी। वहीं शो की जज शिल्पा शेट्टी ने करीब 30 साल बाद भरतनाट्टयम किया। गौरतलब है कि शिल्पा के अलावा फिल्ममेकर अनुराग बसु और कोरियोग्राफर गीता ने भी पूरे शो को जज किया।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss