लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर राहुल बोस ( Rahul Bose ) का एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है। इस वीडियो में राहुल बोस ने एक होटल पर नाराजगी जाहिर की है। उनकी नाराजगी की वजह 2 केले हैं। होटल ने इन 2 केलों के लिए 442.50 रुपए चार्ज किए हैं।

दरअसल, एक शूट के लिए राहुल बोस चंडीगढ़ में थे। वहां वह होटल JW Marriott में ठहरे। स्टे के दौरान राहुल ने वर्कआउट किया। इसके बाद उन्होंने 2 केले भेजने का आॅर्डर किया। केले तो आए लेकिन उनके साथ जो बिल आया, उसे देखकर एक्टर का दिमाग चकरा गया।

राहुल बोस ने बिल को देखकर एक वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर किया। इसमें उन्होंने होटल की ओर से 2 केलों का बिल दिखाया। होटल ने 2 केलों के लिए 442.50 रुपए का बिल थमा दिया।
You have to see this to believe it. Who said fruit wasn’t harmful to your existence? Ask the wonderful folks at @JWMarriottChd #goingbananas #howtogetfitandgobroke #potassiumforkings pic.twitter.com/SNJvecHvZB
— Rahul Bose (@RahulBose1) July 22, 2019
Rahul be like pic.twitter.com/056xngddOq
— Abu Talha (@WolverineT41148) July 23, 2019
Its not just banana..its called ullu Banana..😤
— SOUMYA RANJAN (@soumya_tweet) July 23, 2019
राहुल का यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। इंटरनेट पर लोगों ने इस बारे में गुस्सा भी जाहिर किया। वहीं, बहुत से लोग राहुल के साथ घटी इस घटना पर मजेदार जोक्स और मिम्स बनाना शुरू कर दिया।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss