लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
मुंबई। साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ( Rajinikant ) की हर मूवी उनके फैंस के लिए एक फेस्टिवल की तरह होती है। मूवी के नाम, स्टारकास्ट, शूटिंग, लुक्स और रिलीज डेट को लेकर फैंस काफी उत्साहित रहते हैं। इस बार रजनीकांत 'दरबार' ( Darbar Movie ) टाइटल की मूवी शूट कर रहे हैं। इसी मूवी के सेट से एक नई तस्वीर लीक हुई है।
लीक हुई तस्वीर रजनीकांत की है। इस फोटो में रजनी पुलिसकर्मी की ड्रेस में दिखाई दे रहे हैं। पुलिसकर्मी के आउटफिट में रजनी का लुक बेहद आकर्षक लग रहा है। फैंस भी अपने पसंदीदा स्टार को 25 साल बाद इस लुक में दिख एक्साइटेड हैं। 'दरबार' में रजनीकांत एंकाउंटर स्पेस्लिस्ट का रोल करते देखे जा सकते हैं।
आपको बता दें कि रजनीकांत ने 25 साल पहले 'पंडियन' (1992) मूवी में पुलिस अधिकारी का किरदार निभाया था। हालांकि इससे पहले भी वह Moondru Mugam, और Kodi Parakuthu में पुलिसकर्मी की भूमिका निभा चुके हैं।
Interesting combo, fight and dance masters at work #Darbartreat pic.twitter.com/yBKbQtWhYG
— A.R.Murugadoss (@ARMurugadoss) June 15, 2019
रजनी की अपकमिंग मूवी 'दरबार' की शूटिंग अगस्त के अंत तक पूरी होने की संभावना है। एआर मुरुगदास के निर्देशन में बन रही इस मूवी में रजनीकांत डबल रोल में दिखाई दे सकते हैं। इस मूवी की लीडिंग लेडी एक्ट्रेस नयनतारा हैं। बॉलीवुड एक्टर प्रतीक बब्बर और दिलीप ताहिल भी इस मूवी में नजर आएंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss