लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

संजय दत्त 29 जुलाई यानी आज अपना 60वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। संजय दत्त एक इंडियन एक्टर और प्रोड्यूसर हैं जो बॉलीवुड में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए पहचाने जाते हैं। उन्होंने 1981 में फिल्म 'रॉकी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया और अब तक 187 से अधिक बॉलीवुड मूवीज में काम कर चुके हैं। संंजय दत्त ने लीड एक्टर के तौर कई हिट फिल्म देकर सक्सेस एन्जॉय की है। वह लगभग हर जोनर की फिल्मों में लीड किरदार निभा चुके हैं, लेकिन सबसे ज्यादा वाहवाही उन्होंने 'गैंगस्टर', 'ठग्स' और पुलिस ऑफिसर के किरदार से लूटी है। पिछले दिनों संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' रिलीज हुई तो लोगों को उनके पास्ट के बारे में बहुत कुछ जानने का मौका मिला। उस वक्त सामने आया था कि संजू की लाइफ में 308 गर्लफ्रेंड रही हैं, लेकिन संजय दत्त के जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनके 8 लव अफेयर्स के बारें में...

टीना मुनीम
जब टीना मुनीम एक्ट्रेस थीं तब उनका अफेयर संजय दत्त के साथ रहा था। दोनों बचपन के दोस्त थे और टीना की जोड़ी फिल्म 'रॉकी' में संजय के साथ बनी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'रॉकी' के दौरान ही संजय और टीना ने डेटिंग शुरू की थी। डेटिंग ही नहीं बल्कि अफवाहें हैं कि शादी के बाद दोनों अलग हो गए थे। टीना ने संजय को इसलिए छोड़ा क्योंकि वो बहुत ज्यादा शराब पीते थे।

रेखा
संजय दत्त और रेखा 1984 में फिल्म 'जमीन आसमान' की शूटिंग कर रहे थे जिस समय उनके अफेयर्स की खबरें सामने आईं। उसी समय रेखा का नाम अमिताभ बच्चन से भी जुड़ा था। उस दौरान ऐसी खबरें आई कि रेखा और संजय शादी करने वाले हैं और दोनों शहर से बाहर जाने वाले हैं। अफवाह उस समय यह भी थी कि अमिताभ को जलाने के लिए रेखा ने संजय के साथ अफेयर किया था।

ऋचा शर्मा
संजय की पहली पत्नी ऋचा शर्मा से उनकी मुलाकात फिल्म के मुहुर्त पर हुई थी। संजय ने जब से ऋचा की तस्वीर लोकल मैग्जीन में देखी थी, तब से वो उनके दीवाने हो गए थे। ऋचा 1987 में फिल्म 'आग ही आग' की शूटिंग कर रही थीं, तब संजय ने उन्हें प्रपोज किया था। हालांकि, ऋचा ने उस समय कोई जवाब नहीं दिया। लेकिन संजय बार-बार उन्हें जवाब देने के लिए फोन करते थे। आखिरकार ऋचा ने उन्हें हां कह दिया। दोनों की शादी 1987 में हुई। 1988 में उनकी बेटी त्रिशाला हुई और बेटी के जन्म के दो साल बाद उन्हें पता चला कि ऋचा को ब्रेन ट्यूमर है। इसके बाद दोनों अलग हो गए और न्यूयॉर्क में 10 दिसंबर 1996 को ऋचा का अपने माता पिता के घर निधन हो गया।

माधुरी दीक्षित
साल 1998 में संजय दत्त और माधुरी ने फिल्म में साथ काम किया था लेकिन 1991 में 'साजन' की शूटिंग के दौरान संजय दत्त और माधुरी दीक्षित करीब आए। फिल्म में रोमांस करते करते उन्हें असलियत में प्यार हो गया। दोनों के अफेयर की चर्चा बॉलीवुड में होने लगी और दोनों शादी भी करना चाहते थे। लेकिन माधुरी के पिता इस रिश्ते के खिलाफ थे, क्योंकि संजय उस समय शादीशुदा थे और उनकी एक बेटी भी थी। कहा जाता है कि 1993 के बॉम्बे बम ब्लास्ट में जब संजय का नाम आया, तब माधुरी खुद उनसे अलग हो गईं।

लीजा रे
संजय और लीजा रिलेशन में थे क्योंकि संजय अपनी पत्नी की मौत के बाद डिप्रेशन में थे। इस समय मुंबई बम ब्लास्ट वाला केस भी चल रहा था जिसकी वजह से उन्हें जेल हुई थी। हालांकि, संजय ने इस रिश्ते के बारे में कभी बात नहीं की। इनकी लव लाइफ अच्छी नहीं चली और दोनों का ब्रेकअप हो गया।

रिया पिल्लई
माधुरी दीक्षित से अलग होने के बाद संजय दत्त की मुलाकात मॉडल-सोशलाइट रिया पिल्लई से हुई। 13 महीने जेल की सजा काट रहे संजय के उस दौर में रिया उनके करीब आ गईं। वह संजय से मिलने जेल भी जाया करती थीं। साल 1998 में संजय ने रिया पिल्लई से शादी करने का फैसला किया और दोनों शादी के बंधन में बंध गए। कुछ समय तक सब कुछ ठीक चला जब तक इस तरह की खबर नहीं आई कि संजय दत्त का बाहर भी कहीं अफेयर चल रहा है। कुछ साल अलग रहने के बाद दोनों ने 2005 में तलाक ले लिया।

नादिया दुर्रानी
खबर थी कि नादिया संजय को बहुत पहले से जानती थी जब रिया भी उनकी ज़िन्दगी में नहीं आई। शादी के बाद भी संजय का रिश्ता नादिया से चला। साल 2002 में फिल्म 'कांटे' में दोनों ने साथ काम किया और संजय और रिया की शादी भी नादिया की वजह से टूटी। लेकिन कुछ दिन बाद दोनों अलग हो गए और इसके पीछे की वजह किसी को नहीं पता।

मान्यता दत्त
संजय दत्त जिस समय नादिया को डेट कर रहे थे, उस समय उनका दिल जूनियर आर्टिस्ट मान्यता जिनका नाम दिलनवाज शेख था पर भी आ गया था। संजय को मान्यता और नादिया में जमीन-आसमान का अंतर दिखा। नादिया को जहां लग्जरी पसंद थी, वहीं मान्यता सिंपल लड़की थीं। जब भी नादिया शहर से बाहर होती थीं तो मान्यता किचन का चार्ज अपने पास ले लेती थी। कहते हैं न कि इंसान के दिल तक जाने का रास्ता उसके पेट से होकर गुजरता है यहां वही हुआ। दो साल के अफेयर के बाद साल 2008 में संजय और मान्यता ने गोवा के ताज एक्सोटिका नाम के रिसोर्ट में शादी कर ली। साल 2010 में उनके जुड़वा बच्चों शाहरान और इकरा का जन्म हुआ।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss