लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म 'सुपर 30' (Super 30) बॉक्स ऑफिस (Box Office Collection) पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। 'सुपर 30' ने 7वें दिन यानि गुरुवार को 5.62 करोड़ का कारोबार किया है। पहले हफ्ते में फिल्म का कुल कलेक्शन 75.85 करोड़ हो गया है। वीकेंड की कमाई में उछाल आने पर फिल्म के लिए दूसरे हफ्ते में 100 करोड़ कमाने की राह आसान हो जाएगी। फिल्म की शानदार कहानी को देखते हुए इसे बिहार, यूपी और राजस्थान में टैक्स फ्री कर दिया गया है।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर 7वें दिन के आंकड़े साझा किए हैं। 'सुपर 30' ने शुक्रवार को 11.83 करोड़, शनिवार को 18.19 करोड़, रविवार को 20.74 करोड़, सोमवार को 6.92 करोड़, मंगलवार को 6.39, बुधवार को 6.16 करोड़ और गुरुवार को 5.62 करोड़ की कमाई की है। मास सर्किट और सिंगल स्क्रीन्स में फिल्म की कमाई कमजोर है लेकिन मेट्रो/अर्बन सेंटर्स में 'सुपर 30' अच्छा कलेक्शन निकाल रही है।
#Super30 is decent... Metros/urban centres are driving its biz... Mass circuits/single screens are weak... Week 2 crucial, since it faces #TheLionKing... Fri 11.83 cr, Sat 18.19 cr, Sun 20.74 cr, Mon 6.92 cr, Tue 6.39 cr, Wed 6.16 cr, Thu 5.62 cr. Total: ₹ 75.85 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 19, 2019
हाईएस्ट कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बनी 'कबीर सिंह'
वहीं शाहिद कपूर की फिल्म 'कबीर सिंह' ने चौथे हफ्ते तक 266.26 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। 'कबीर सिंह' साल 2019 में उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक के बाद चौथे हफ्ते में हाईएस्ट कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन चुकी है। कबीर सिंह की निगाहें 300 करोड़ पर होंगी।

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss