लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

मुंबई। बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन ( Hrithik Roshan ) के लिए उनकी नई फिल्म 'सुपर 30' ( Super 30 ) लकी साबित हो रही है। ये मूवी ना केवल बॉक्स आॅफिस पर झंडे गाड़ रही है बल्कि ऋतिक के लिए रोज नई खुशखबरी लेकर आ रही है।

Super 30 Tax free
ताजा रिपोर्ट के अनुसार, ऋतिक रोशन की 'सुपर 30' को राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार के बाद अब दिल्ली और गुजरात में टैक्स फ्री कर दिया गया है। ऋतिक ने इस पर दोनों राज्यों का आभार जताया है।
#Super30 Anand Kumar visited a Delhi govt school today with Education Minister @msisodia. He said, "I cannot believe I am in a sarkari school. If the govt schools across the country become like this, India will be transformed." @teacheranand pic.twitter.com/D7eRJdixmL
— Akshay Marathe (@AkshayMarathe) July 24, 2019
Thank you Vijay Rupani ji @vijayrupanibjp, for rewarding our efforts and declaring super 30 tax free in Gujarat. Team Super 30 is deeply overwhelmed by your kind gesture 🙏🏻 https://t.co/6qX0tJQgxq pic.twitter.com/HWcEyil6ZX
— Hrithik Roshan (@iHrithik) July 23, 2019
इसके अलावा ऋतिक रोशन के लिए एक और खुशखबरी सामने आई है। 'सुपर 30' ने देशभर में 107 करोड़ रुपए का बॉक्स आॅफिस कलेक्शन कर लिया है। इसके साथ ही इस मूवी ने ऋतिक रोशन की फिल्म 'काबिल' को सबसे ज्यादा कलेक्शन के मामले में पीछे छोड़ दिया है। 'काबिल' की कुल कमाई 103.84 करोड़ रुपए थी। इस तरह 'सुपर 30' ऋतिक की चौथी सबसे ज्यादा कमाई वाली मूवी बन गई है।

'सुपर 30' के इस कलेक्शन को देखते हुए माना जा रहा है कि ये फिल्म उनकी ही मूवी 'अग्निपथ' के कुल कलेक्शन 123.05 करोड़ को पीछे छोड़ सकती है। ऋतिक की सबसे सफल मूवी 'कृष' है जिसका लाइफ टाइम कलेक्शन 244 करोड़ रुपए है। इसके बाद 'बैंग बैंग' मूवी आती है जिसकी कमाई 181.03 करोड़ रुपए है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss