लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

फिल्म'कबीर सिंह' की बिग सक्सेस के साथ ही लंबे समय बाद शाहिद कपूर का कॅरियर ट्रैक पर लौट आया है। दो सप्ताह पहले रिलीज हुई शाहिद और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'कबीर सिंह' लगातार बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म अब तक 225 करोड़ की बंपर कमाई कर चुकी है। 'कबीर सिंह' ने इस साल रिलीज हुई फिल्म 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' के कमाई के आंकड़े को महज 16 दिनों में ही पार कर लिया है। 'उरी' ने 38 दिनों में इतनी कमाई की थी।

#KabirSingh benchmarks...
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 7, 2019
Crossed ₹ 50 cr: Day 3
₹ 100 cr: Day 5
₹ 125 cr: Day 7
₹ 150 cr: Day 9
₹ 175 cr: Day 10
₹ 200 cr: Day 13
₹ 225 cr: Day 16
India biz.
Days taken to reach ₹ 225 cr... 2019 releases...
⭐️ #KabirSingh: Day 16
⭐️ #Uri: Day 38
India biz.
शाहिद की फिल्म 'कबीर सिंह' का क्रेज इतना है कि भारत और श्रीलंका के बीच हुए एक तरफा मैच के दिन भी अच्छी कमाई करने में कामयाब हुई। खास बात यह है कि इस फिल्म ने रिलीज के तेहरवें दिन ही 200 करोड़ रुपए कमा लिए थे। जबकि फिल्म 175 करोड़ रुपए 10 दिन में कमा पाई थी और अब क्रिकेट विश्व कप 2019 के बीच भी फिल्म अच्छी कमाई कर रही है।

'कबीर सिंह' को लोगों और क्रिटिक्स से मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है और इस सप्ताह भी इस फिल्म के अच्छी कमाई करने की उम्मीद है। ट्रेड एनालिस्ट के अनुसार अगर इस फिल्म की कमाई इसी प्रकार जारी रही तो यह फिल्म 250 करोड़ का आंकड़ा भी जल्द घरेलू बॉक्स ऑफिस पर छू सकती हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss