लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'जबरिया जोड़ी' को लेकर सुर्खियों में छाए हुई हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर सामने आया, जो दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा हैं। सिद्धार्थ और परिणीति इन दिनों अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। फिल्म 'जबरिया जोड़ी' में ये दोनों एक नए अंदाज में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी बिहार में होने वाले किडनैपिंग कर जबरन शादी पर आधारित है। इस गंभीर मुद्दे को फिल्म में बड़े ही कॉमिक अंदाज में पेश करने की कोशिश की गई है। पकड़वा विवाह बिहार में एक बहुत ही अहम मुद्दा रहा है। सिद्धार्थ और परिणीति से पूछा गया कि क्या उन्हें इसके बारे में पहले से जानकारी थी? जवाब में सिद्धार्थ ने कहा,' मैं पूरी तरह से इसके बारे में नहीं जानता था। हालांकि मैंने एक दो बार ही कहीं न्यूजपेपर में ऐसी खबरें पढ़ी थीं। डायरेक्टर मेरे पास जब यह स्क्रिप्ट लेकर आए, तब मुझे इसकी गहराई का पता चला। हालांकि हम इस फिल्म के जरिए लोगों को एक कॉमिक अंदाज में सोशल मेसेज देना चाह रहे हैं। यहां केवल पकड़वा विवाह नहीं, बल्कि दहेज प्रथा जैसे मुद्दे भी बेहद कॉमिक अंदाज में लिए गए हैं।'

5 साल बाद साथ आए दोनों
सिद्धार्थ और परिणीति की जोड़ी 'हंसी तो फंसी' के दौरान काफी पसंद की गई थी। उनसे पूछा गया कि उन्होंने साथ आने में इतना लंबा समय क्यों लिया, तो परिणीति ने कहा, ' सिद्धार्थ और मुझे 'हंसी तो फंसी' में काफी पसंद किया गया था। उसके बाद हमारे पास कई ऑफर्स आए थे, लेकिन हम दोनों कुछ ऐसा करना चाहते थे, जो दोबारा वही ना लगे। यही वजह है कि हमें आने में पांच साल लग गए। मैं दावे के साथ कह सकती हूं कि इस फिल्म में आप हमारी कैमिस्ट्री एक नए अंदाज में देखेंगे।'

इन फिल्मों में आएंगे नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा कारगिल युद्ध में शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक में नजर आएंगे। फिल्म 'मरजावां' में सिद्धार्थ के साथ रितेश देशमुख और तारा सुतारिया भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म 'आशिकी ३' में सिद्धार्थ और आलिया की जोड़ी नजर आएंगी। इस फिल्म को डायरेक्टर मोहित सूरी बनाएंगे और आलिया के पिता महेश भट्ट प्रोड्यूस करेंगे। बात करें परिणीति की तो वह अभिषेक दुधैया की फिल्म 'भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया', बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल की बायोपिक और हॉलीवुड एक्ट्रेस एमिली ब्लंट की फेमस फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' के हिंदी रीमेक में मुख्य किरदार निभा रही हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss