सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी करती थी तापसी पन्नू, अचानक ऐसे बदली जिंदगी...

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॅालीवुड इंडस्ट्री की मशहूर और टैलेंटिड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ( Taapsee Pannu ) का जन्म 1 अगस्त 1987 को दिल्ली में हुआ। एक्ट्रेस एक सिख परिवार से बिलॅान्ग करती हैं। उनके पिता का नाम दिलमोहन सिंह जो कि एक बिजनेसमैन हैं। वहीं तापसी की मां का नाम निर्मलजीत पन्नू, वह एक हाउसवाइफ हैं।

 

birthday-special-taapsee-pannu-lifestory-unknown-facts

तापसी पन्नू ने अपनी स्कूली पढ़ाई दिल्ली के ही एक पब्लिक स्कूल से की। 8 साल की उम्र से ही एक्ट्रेस को डांस का बेहद शौक था, इसलिए उन्होंने कथक और भरतनाट्यम सीखना शुरू कर दिया था। करीब 8 साल तक उन्होंने डांस की ट्रेनिंग ली। पढ़ाई के साथ-साथ तापसी का स्पोर्ट्स और दूसरी सांस्कृतिक गतिविधियों में भी काफी इंटरेस्ट था। अब तक तापसी ने सोचा भी नहीं था कि वह कभी लाइफ में एक्टिंग करेंगी। इसके बाद एक्ट्रेस ने स्कूली पढ़ाई खत्म कर गुरु तेग बहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कम्प्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की।

 

birthday-special-taapsee-pannu-lifestory

इंजीनियरिंग के बाद उनका मन एमबीए करने का था लेकिन उन्हें पसंदीदा कॉलेज नहीं मिला, जिसके चलते उन्होंने बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर काम करना शुरू कर दिया। तापसी ने करीब 6 महीने तक नौकरी भी की। लेकिन नौकरी के दौरान उनकी रूचि मॅाडलिंग में बड़ गई। एक्टिंग में आने से पहले तापसी पन्नू ने काफी समय तक मॉडलिंग किया। दरअसल, उन्होंने 'Get Gorgeous Pageant' में आवेदन किया और इसमें वो सेलेक्ट कर ली गईं। मॉडलिंग की दुनिया के बाद उन्हें साउथ फिल्म इंडस्ट्री से ऑफर आने लगे। उन्होंने एक्टर धनुष के साथ तमिल फिल्म आडूकलाम से डेब्यू किया। यह फिल्म सुपरहिट हुई और कुल 6 नेशनल अवॉर्ड्स फिल्म को मिले।

 

taapsee-pannu-movies

तापसी ने 2013 में बॉलीवुड फिल्म चश्मेबद्दूर से डेब्यू किया। फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई लेकिन तापसी को हर किसी ने नोटिस किया। लेकिन तापसी को असली पहचान निर्देशक शूजित सरकार की फिल्म पिंक से मिली। इस मूवी में उनके किरदार को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स ने भी काफी पसंद किया। इस फिल्म के बाद तापसी के पास फिल्मों की लंबी लाइन लग गई। तापसी की मुख्य फिल्मों में बेबी, नाम शबाना, जुड़वा 2, सूरमा, द गाजी अटैक, पिंक, मनमर्जियां, बदला और मुल्क जैसे नाम हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment