लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'सांड की आंख' को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। गुरुवार को इस फिल्म का टीजर जारी किया गया। यह फिल्म शूटर दादी चंद्रो और प्रकाशी तोमर के जीवन पर आधारित है। टीजर में तापसी और भूमि दोनों दादियों के रोल में नजर आ रही हैं। टीजर काफी प्रभावित करने वाला है। दोनों एक्ट्रेसेस पहली बार पर्दे पर बुजुर्ग महिला का किरदार निभा रही हैं।

एक मिनट 23 सेकंड के इस टीजर में तापसी और भूमि सांड की आंख में निशाना लगाती नजर आ रही हैं। टीजर निशानेबाजी में उनके मेडल जीतने की कहानी दिखाता है साथ ही परिवार के साथ हुए विरोध को भी बयां करता है। चंद्रो तोमर और प्रकाशी के रोल में तापसी और भूमि दमदार नजर आ रही हैं।
Taapsee Pannu and Bhumi Pednekar r... Teaser of #SaandKiAankh... Directed by Tushar Hiranandani... #Diwali 2019 release... #SaandKiAankhTeaser: pic.twitter.com/igziJAEQsf
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 11, 2019
फिल्म में तापसी और भूमि के अलावा प्रकाश झा, विनित सिंह जैसे एक्टर भी नजर आएंगे। इस फिल्म से स्क्रिप्ट राइटर तुषार हीरानंदानी बतौर डायरेक्टर डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म को अनुराग कश्यप, रिलायंस एंटरटेनमेंट, निधि परमार अन्य मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं।

फिल्म इसी साल 25 अक्टूबर को दिवाली पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का मुकाबला अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 4 से होगा।

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss