लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का कहना है कि वह और जॉन अब्राहम (John Abraham) गहरे दोस्त हैं और अपनी-अपनी फिल्मों के लिए आश्वस्त हैं। अक्षय की फिल्म 'मिशन मंगल' (Mission Mangal) और जॉन की फिल्म 'बाटला हाउस' (Batla House) स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को रिलीज हो रही है। पिछले साल भी अक्षय की 'गोल्ड' के साथ जॉन की 'सत्यमेव जयते' एक साथ प्रदर्शित हुई थी। इस क्लैश पर अक्षय ने दिलचस्प जवाब दिया है। अक्षय ने कहा,'जॉन ने भी इस बात का जवाब देते हुए कहा था कि मेक सम नॉइज फॉर देसी बॉयज, मैं भी उसी बात को दोहराता हूं। वैसे भी यह बात सही है कि हम दोनों की फिल्म एक ही दिन आ रही है। अब आप ही बताइए, साल में कितने शुक्रवार होते हैं, सिर्फ 52 न और साल में लगभग कितनी फिल्में रिलीज होती हैं...'
अक्षय ने कहा, 'साल में 180 या 190 हिंदी फिल्म रिलीज होती है। ऐसे में क्या करें, 2-2 या 3-3 फिल्में साथ में नहीं आएंगी तो क्या करेंगे, आप ही बताइए। और 30-40 अंग्रेजी यानी हॉलीवुड फिल्में रिलीज होती हैं, आगे जाकर तो और भी समस्या होगी, आने वाले समय में तो 4-4 या 5-5 फिल्में साथ रिलीज होंगी।

इसमें कोई हैरानी की बात नहीं, हमें इसे लेकर एक-दूसरे पर ब्लेम करने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है। हमें इस समझ के साथ ही आगे बढना होगा। अब मेरी और जॉन की फिल्में ही आपस में क्यों टकरा रही हैं क्योंकि हम दोस्त हैं। हम एक ही दिन पर अपनी फिल्म की रिलीज को लेकर आश्वस्त हैं। दोनों फिल्मों के लिए भरपूर स्पेस है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss