लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

इन दिनों सोशल मीडिया Social Media पर #BottleCapChallenge काफी पॉपुलर हो रहा है। बॉलीवुड सेलेब्स भी एक दूसरे को यह चैलेंज दे रहे हैं। अक्षय कुमार Akshay Kumar ने भी इस #BottleCapChallenge को स्वीकार करते हुए एक वीडियो शेयर किया Akshay Kumar Bottle Cap Challenge । वीडियो में खिलाड़ी कुमार ने इस चैलेंज को पूरा किया। दरअसल, वीडियो में वह बोतल को सामने रखकर उसके ढक्कन को अपने पैर से गिराते हैं, जो बेहद ही शानदार एक्शन है। इसके बाद कई लोगों ने अक्षय के इस चैलेंज को स्वीकार करते हुए सोशल मीडिया पर अक्षय जैसा एक्शन सीन किया है। लेकिन अक्षय के इस वीडियो पर एक बॉलीवुड एक्टर ने सवाल खड़ा कर दिया है।
I couldn’t resist either!!!
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) July 3, 2019
That’s my #bottlecapchallange with an @akshaykumar mask... beware he may claim it’s him.... as a good friend I will allow him that much !!! My next challenge video is with a @iTIGERSHROFF mask... pic.twitter.com/gGb0Na56c7
दरअसल, अभिनेता रितेश देशमुख ने एक ट्वीट करते हुए आरोप लगाया है कि अक्षय कुमार ने ये चैलेंज नहीं किया है। रितेश का कहना है कि यह चैलेंज अक्षय का मास्क पहन कर किसी अन्य ने किया है। हालांकि रितेश देखमुख के इस आरोप पर अभी तक अक्षय का कोई रिएक्शन नहीं आया है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि रितेश देखमुख के इस कमेंट के बाद अक्षय की छवि पर भी बुरा असर पड़ सकता है।

हो सकता है कि रितेश ने मजाक किया हो लेकिन अब सभी को अक्षय के रिएक्शन का इंतजार है। बता दें कि रितेश देखमुख और अक्षय बड़े पर्दे पर फिल्म 'हे बेबी' और 'हाउसफुल' में साथ नजर आ चुके हैं। इसके अलावा इनकी जोड़ी जल्द ही 'हाउसफुल' 4 में भी नजर आएगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss