लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'जबरिया जोड़ी' (Jabariya Jodi) को लेकर चर्चा में है। इस फिल्म में सिद्धार्थ के साथ अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) भी मुख्य भूमिका में हैं। पिछले दिनों रिलीज हुए इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शक बहुत पसंद किया। परिणीति और सिद्धार्थ आजकल फिलम के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी कड़ी में दोनों स्टार कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में पहुंचे।
शो के होस्ट कपिल शर्मा ने अभिनेता के साथ जमकर मस्ती की और सिद्धार्थ ने अपनी लाइफ से जुड़ी कई रोचक बातें शेयर की। कपिल शर्मा ने फिल्म के सब्जेक्ट से जुड़ा हुआ सवाल पूछा, अगर आपको कभी असल जिंदगी में किसी को किडनैप करने का मौका मिले तो किसे किडनैप करेंगे।
इसके जवाब में परिणीति ने कहा कि वो सैफ अली खान को किडनैप करना चाहेंगीं। बता दें कि परिणीति पहले भी कई बार ये कह चुकी हैं कि वे सैफ को पसंद करती हैं। जब यही सवाल सिद्धार्थ से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो करीना कपूर के बेटे तैमूर को किडनैप करना चाहेंगे।
'जबरिया जोड़ी' का निर्देशन प्रशांत सिंह कर रहे है। इस फिल्म में सिद्धार्थ और परिणीति के अलावा अपारशक्ति खुराना, जावेद जाफरी, संजय मिश्रा और शीबा चड्ढा भी अहम रोल में नजर आएंगी। यह फिल्म 2 अगस्त को रिलीज होने जा रही है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss