लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) ने हाल में एक और मुसीबत मोल ले ली है। इस बार उन्हें और उनकी बहन रंगोली चंदेल ( rangoli chandel ) द्वारा पूरे मीडिया को खरी-खोटी सुनाना और अपशब्दों का इस्तेमाल करना भारी पड़ सकता है। जी हां, गिल्ड ऑफ इंडिया ने कंगना की फिल्म 'जजमेंटल है क्या' ( judgemental hai kya ) को पूरी तरह बायकॉट करने का फैसला किया है। संस्था ने फैसला किया है कि कंगना को मीडिया कवरेज नहीं दिया जाएगा।

दरअसल, हाल में कंगना ने अपनी आगामी फिल्म 'जजमेंटल है क्या' के गाने के लॉन्च इवेंट में एक पत्रकार को काफी खरी-खोटी सुनाई थी। इसके बाद उनकी बहन ने भी मीडिया के खिलाफ ट्विटर पर काफी कुछ बुरा-भला लिखा था।
दरअसल, हाल में कंगना ने अपनी आगामी फिल्म 'जजमेंटल है क्या' के गाने के लॉन्च इवेंट में एक पत्रकार को काफी खरी-खोटी सुनाई थी। इसके बाद उनकी बहन ने भी मीडिया के खिलाफ ट्विटर पर काफी कुछ बुरा-भला लिखा था।
Entertainment Journalists' Guild of India boycotts Kangana Ranaut, decides to "not give her any media coverage" over an incident where she accused a journalist of running a "smear campaign" against her at a song launch event of movie 'Judgementall Hai Kya'. pic.twitter.com/ysOOV5KYrE
— ANI (@ANI) July 9, 2019

अब Entertainment Journalists' Guild of India नामक संस्था ने फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर को एक लेटर लिखा है जिसमें फिल्म को पूरी तरह बायकॉट करने और इसे कोई मीडिया कवरेज नहीं देने की बात कही है। इस लेटर के सब्जेक्ट लाइन में कंगना रनौत की फिल्म 'जजमेंटल है क्या' के गाने के लॉन्च इवेंट में उनके द्वारा किए गए अनुचित बर्ताव की निंदा करने की मांग की गई है।

लेटर में लिखा गया है कि आपकी टीम ने हमसे अंधेरी में आयोजित आपके एक इवेंट को आकर कवर करने की रिक्वेस्ट की गई थी। इस इवेंट में कंगना रनौत जो कि राजकुमार राव के साथ थीं, हमारे एक पत्रकार पर बुरी तरह भड़क उठीं, बावजूद इसके कि उसका सवाल पूरा भी नहीं हुआ था। लेटर में आगे लिखा गया है कि क्योंकि आप उस इवेंट में खुद मौजूद थीं तो जाहिर तौर पर इस मामले से पूरी तरह वाकिफ हैं। हम आपसे इस मामले पर एक लिखित स्टेटमेंट और कंगना द्वारा किए गए बर्ताव की निंदा की मांग करते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss