लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

मनोरंजन इंडस्ट्री के स्टार्स के लिए पर्दे पर बोल्ड सीन्स देना इतना आसान नहीं होता। अगर हिम्मत जुटा कर कोई एक्ट्रेस बोल्ड सीन्स दे भी देती हैं तो कई बार उनके लिए ही आफत बन जातेे हैं। दरअसल, पर्दे पर बोल्ड अवतार में नजर वाली एक्ट्रेस के प्रति लोगों की राय बदल जाती है। लेकिन सभी की नहीं। ऐसा हुआ 'सेक्रेड गेम्स' में बोल्ड सीन्स दे चुकीं एक्ट्रेस राजश्री देशपांडे के साथ। हाल ही में एक इंटरव्यू में राजश्री ने खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' के रिलीज होने के बाद लोग उन्हें तरह-तरह के अश्लील मैसेज करने लगे थे। इस बात का खुलासा खुद राजश्री ने किया था।

नवाज के साथ दिए थे बोल्ड सीन
बता दें कि 'सेक्रेड गेम्स' में राजश्री ने अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ बोल्ड सीन्स दिए थे। उन्होंने बताया, 'यह सब मेरे लिए काफी मुश्किल था। मुझे थोड़ा तो अंदाजा था कि लोग मेरे दिए गए बोल्ड सीन्स को व्हाट्सएप पर एक दूसरे को भेजेंगे। मैं काफी हद तक इन्हें नजरअंदाज भी कर रही थीं। लेकिन ये सीन्स एडल्ट साइट पर जाने लगे जिसकी वजह से मेरे प्रति लोगों की मानसिकता बदलने लगी और वो मुझे एडल्ट एक एडल्ट एक्ट्रेस समझने लगे।' बता दें, राजश्री ने 'सेक्रेड गेम्स' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी सुभद्रा गायटोंडे का किरदार निभाया था। इन दोनों के अलावा इस सीरीज में सैफ अली खान मुख्य किरदार में थे।

'सेक्रेड गेम्स 2' का दमदार ट्रेलर रिलीज
मंगलवार को 'सेक्रेड गेम्स' के सीजन 2 का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। (Sacred Games) पहले सीजन को दर्शकों का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला था जिसके बाद से सेक्रेड गेम्स के अगले सीजन की चर्चा हुई थी।

(Sacred Games2) का ट्रेलर देखकर साफ लग रहा है कि पहले सीजन की तरह इस बार भी वेब सीरीज में खूब खून खराबा होने वाला है। नेटफ्लिक्स ने ट्रेलर लॉन्च करते हुए बताया कि दूसरे सीजन का प्रीमियर 15 अगस्त को होगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss