लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॉलीवुड अभिनेता John Abraham इन दिनों अपनी फिल्म 'Batla House' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में फिल्म का नया गाना 'Rula Diya' रिलीज हुआ है। सोशल मीडिया पर इस गाने को बहुत पसंद किया जा रहा है। यह बहुत ही इमोशनल गाना है जो जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी मृणाल ठाकुर के रिश्तों पर फिल्माया गया है।

2 मिनट 40 सेकंड के इस गाने मेें बताया गया कि है कि जॉन की शादीशुदा जिंदगी अच्छी चल रही होती है लेकिन ड्यूटी के कारण जॉन और उनकी पत्नी के रिश्ते खराब हो जाते है। दोनों की शादी टूटने की कगार पर पहुंच जाती है। इस गाने को अंकित तिवारी और ध्वनि भानुशाली में आवाज दी है।
Jab dil aur dimaag ke beech chunna ho jaaye mushkil, toh bas ek hi baat aaye mann mein ki 'Kismat ne kyu humko mila diya, humko rula diya.' Listen to this melancholic track now! https://t.co/4yIjtr7IkN@mrunal0801 @officiallyAnkit @dhvanivinod #PrinceDubey @nikkhiladvani
— John Abraham (@TheJohnAbraham) July 25, 2019
बता दें कि साल 2008 को दिल्ली के जामिया नगर के एल-18 बटला हाउस में हुए एनकाउंटर हुआ था। जिसमें इंडियन मुजाहिदीन के दो आतंकी मारे गए थे। फिल्म में जॉन अब्राहम पुलिस ऑफिसर संजीब कुमार यादव के किरदार में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अक्षय कुमार की 'मिशन मंगल' रिलीज होगी।

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss