लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
ऋतिक रोशन ( Hrithik Roshan ) और सिद्धार्थ मल्होत्रा ( Sidharth Malhotra ) की फिल्म 'वॉर' ( War ) का क्लैश सिद्धार्थ मल्होत्रा ( Sidharth Malhotra ) और रितेश देशमुख ( Ritesh Deshmukh ) की फिल्म 'मरजांवा' ( Marjaavaan ) से होने जा रहा है। दोनों अपकमिंग फिल्में गांधी जयंती के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर भिड़ेंगी। यह इस साल के फिल्मी महामुकाबलों में से एक होने वाला है। दोनों ही फिल्मों की निगाहें लंबे वीकेंड को भुनाने की रहेगी।
हाल में ऋतिक-टाइगर की फिल्म का टीजर रिलीज किया गया। इस टीजर ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। सभी दोनों एक्शन हीरो को पर्दे पर एक साथ देखने के लिए उत्सुक हैं। वहीं अगर 'मरजांवा' की बात करें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख के अलावा इस फिल्म में तारा सुतारिया और रकुल प्रीत सिंह नजर आने वाली हैं। एक विलेन फिल्म के बाद सिद्धार्थ और रितेश फिर एक बार साथ नजर आएंगे।
Me in Boys Hostel vs Me outside Girls Hostel 😁😂😎😎#WAR #WarTeaser#Super30 pic.twitter.com/WOhbO6PU2U
— रोहित WAR Super30 (@WAR_TheYudhh) July 15, 2019
Employee of a..
— Pakchikpak Raja Babu (@HaramiParindey) July 15, 2019
Service based Product based
Company Company pic.twitter.com/Os4RxKI2bu
बताते चलें 'वॉर' के टीजर और पोस्टर आने के बाद सोशल मीडिया ऋतिक रोशन के मीम्स खूब वायरल हो रहे हैं। लोग वॉर और Super 30 में ऋतिक की पर्सनैलिटी की तुलना दूसरे मुकाबले और सेमिफानल से कर रहे हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss