लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह इन दिनों अपकमिंग मूवी '83' की शूटिंग में बिजी हैं। रणवीर यह फिल्म कपिल देव का किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा जीते गए पहले वर्ल्ड कप की कहानी पर आधारित है। पिछले दिनों रणवीर सिंह का पहला कपिल देव लुक सामने आया, जिसमें वह हुबहु कपिल देव की तरह नजर आए। अब कपिल देव एक एक तस्वीर के लिए सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई हैं।

कपिल देव की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है। इस फोटो में कपिल देव लाल रंग की टी-शर्ट और रेड, ब्लू और व्हाइट कलर की पैंट में नजर आ रहे हैं। उन्होंने फॉर्मल शूज पहने हैं और गले में ब्लू कलर के सनग्लासेज लटका हुआ हैं। इस तस्वीर को एक्टर शरीब हाशमी ने शेयर की है। फोटो के कैप्शन में शरीब ने लिखा, 'रणवीर सिंह की बायोपिक के लिए तैयारी करते हुए कपिल देव।'एक यूजर ने इस फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'इसे कहते है खरबूजे को देखकर खरबूजा रंग बदल लेता है आज यकीन हो गया।'
Kapil sir preparing for @RanveerOfficial ‘s biopic 🙈🙈 pic.twitter.com/pk93jb9Ow5
— Sharib Hashmi (@sharibhashmi) July 7, 2019
बता दें कि रणवीर सिंह अपने कूल, अतरंगी और फंकी कपड़े पहनने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपनी एक पोस्ट में ये बताया था कि इस तरह के कपड़े पहनने की प्रेरणा उनके पिता से मिली थी। रणवीर अपने इस डिफरेंट ड्रेसिंग सेंस के लिए काफी चर्चा में रहते हैं। उन्होंने अपनी शादी में भी कुछ मौकों पर अतरंगी पोशाकें पहनी थीं।

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss