लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॅालीवुड इंडस्ट्री की शानदार स्टार कास्ट अब एक साथ फिल्म मिशन मंगल ( Mission Mangal ) में नजर आने वाली है। हाल में फिल्म का टीजर जारी हुआ है। फिल्म में अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) , तापसी पन्नू ( Taapsee Pannu ) , विद्या बालन ( Vidya Balan ) , कीर्ति कुल्हरि ( kirti kulhari ) , सोनाक्षी सिन्हा ( sonakshi sinha ) , नित्या मेनन ( nitya menon ) , शरमन जोशी ( Sharman Joshi ) जैसे स्टार्स लीड किरदार में है। यह फिल्म भारत के इतिहास से जुड़े एक बड़े मिशन की सच्ची घटना है। दरअसल, यह फिल्म मंगल ग्रह पर भारत के अंतरिक्ष अभियान की सच्ची कहानी है। इसी के चलते टीजर रिलीज होने पर खुद भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ( ISRO ) की टीम ने अक्षय के ट्विटर पर जवाब दिया है।

फिल्म के टीजर को शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा कि एक देश, एक सपना, एक इतिहास. देश की सच्ची कहानी. टीजर को अक्षय के अलावा फिल्म की टीम ने भी शेयर किया है।
इस टीजर को ISRO ने रिट्वीट करते हुए लिखा, “एक देश, एक सपना। भारत एक अंतरिक्ष महाशक्ति बनने के लिए तैयार। नया माइलस्टोन प्राप्त करने के लिए बस कुछ दिन और! # चंद्रयान -2।

उनके इस ट्वीट पर अक्षय ने रिप्लाई करते हुए कहा, ISRO के लिए अंतरिक्ष की कोई सीमा नहीं है। # चंद्रयान -2 के लिए मेरी शुभकामनाएं।

गौरतलब है कि फिल्म में अक्षय एक वैज्ञानिक का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में अक्षय का नाम राकेश धवन है जो इस मिशन के हेड नजर आ रहे हैं। वहीं टीम में तारा शिंदे (विद्या बालन), कृतिका अग्रवाल (तापसी पन्नू), एका गांधी (सोनाक्षी सिन्हा), शरमन जोशी (परमेश्वर नायडू), नेहा सिद्दिकी (कृति कुल्हारी) नाम के और किरदार नजर आ रहे हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss