लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'जजमेंटल है क्या' (Judgementall Hai Kya Movie) के प्रमोशन में बिजी हैं। बुधवार को इस फिल्म का दूसरा गाना 'पारा पारा' (Para Para Song) रिलीज हुआ है। सोशल मीडिया पर इस गाने को खूब पसंद किया जा रहा है।

अरुण देव यादन ने 'पारा पारा' गाने को आवाज दी है। प्रखर वरुणेंद्र ने इस गीत को लिखा है। रचिता अरोड़ा ने इसे कंपोज किया है। गाने में ऐसा लग रहा है कि राजकुमार, कंगना से पीछा छुड़ाने के लिए अपने दोस्त की मदद ले रहे है। गाने में कंगना और राजकुमार अजीबोगरीब हरकत करते हुए नजर आ रहे हैं।
In a mad world, only the mad are sane! #JudgeTheMentalBobby! 😝🤟🏻 #ParaParaOutNow@KanganaTeam @RajkummarRao @ektaravikapoor #ShobhaKapoor https://t.co/I1T2bIb9Qc
— BalajiMotionPictures (@balajimotionpic) July 16, 2019
यह फिल्म अगले सप्ताह 26 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। प्रकाश कोवेलामुदी इस फिल्म के डायरेक्टर हैं और एकता कपूर ने इसे प्रोड्यूस कर रही हैं। एकता की अगली फिल्म 'जबरिया जोड़ी' 2 अगस्त को रिलीज हो रही है।

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss