लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

पिछले कुछ समय से हॉलीवुड फिल्मों का दबदबा भारतीय बॉक्स ऑफिस पर बढ़ता ही जा रहा है। इस फेरिस्त में हॉलीवुड की एक और फिल्म शुमार हो गई है। फिल्म का नाम है 'द लॉयन किंग' ( the lion king ) । यह एनिमेड फिल्म हर दिन अच्छी कमाई कर रही है। जहां पहले दिन इस फिल्म ने 11.06 करोड़ रुपए की कमाई की तो वहीं दूसरे दिन इस मूवी ने 19.15 करोड़ रुपए कमा लिए। हाल में मूवी एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के तीसरे दिन के बॉक्स ऑफिस के आंकड़े शेयर किए हैं।

तरण आदर्श ने ट्टीट करते हुए लिखा, 'द लॉयन किंग' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए सभी प्रीडिक्शन को गलत साबित कर दिया। फिल्म ने तीन दिन में 50 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की है। जंगल बुक की तुलना में फिल्म काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है। वहीं दूसरे ट्टीट में तरण ने लिखा, 'द लॉयन किंग' शुरुआती वीकेंड में सबसे अधिक कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है। फिल्म ने अभी तक 50 से अधिक की कमाई कर ली है।
#TheLionKing sets the BO on 🔥🔥🔥... Proves all forecasts/predictions wrong, as biz crosses ₹ 50 cr in 3 days... Trends much, much better than #TheJungleBook [₹ 40.19 cr]... Fri 11.06 cr, Sat 19.15 cr, Sun 24.54 cr. Total: ₹ 54.75 cr. India biz. All versions.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 22, 2019
#TheLionKing is the second #Hollywood film to cross ₹ 50 cr NBOC [opening weekend] in *2019*... Earlier, #AvengersEndgame had set a new benchmark by collecting ₹ 50 cr+ every single day: [Fri] ₹ 53.60 cr, [Sat] ₹ 52.20 cr, [Sun] ₹ 52.85 cr. India biz. All versions.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 22, 2019

तरण आदर्श ने एक और ट्टीट में लिखा, 'एंवेजर्स एंडगेम' ने पहले वीकेंड में 158.65 करोड़ की कमाई की थी। 'एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर' ने 94.30 करोड़ रुपए की कमाई की और द लॉयन किंग ने पहले वीकेंड को मिलाकर 54.75 करोड़ रुपए कमाए।
#Hollywood films in #India... Top 3 *opening weekend* biz...
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 22, 2019
1. #AvengersEndgame ₹ 158.65 cr [2019]
2. #AvengersInfinityWar ₹ 94.30 cr [2018]
3. #TheLionKing ₹ 54.75 cr [2019]
⭐️ #TheLionKing is the only *non-Avenger* film in this list.
Note: Fri-Sat biz. Nett BOC. India biz.
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss