लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

अपने विवादित बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान (kamal r khan) (केआरके) (krk) एक बार चर्चा में हैं। कमाल हर एक मुद्दे पर अपनी राय सोशल मीडिया पर रखते हैं। अपने बेबाक अंदाज के लिए पहचाने वाले कमाल ने इस बार #MeToo पर अपनी बात रखी है। उन्होंने ट्वीट करके #MeToo को बॉलीवुड का सबसे बड़ा ड्रामा बताया है।

कमाल खान ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, '#MeToo बॉलीवुड का अब तक का सबसे बड़ा ड्रामा है, यह साजिद खान और नाना पाटेकर जैसे फ्लॉप पीपीएल के खिलाफ है। #MeToo के आरोपी #लव रंजन के साथ रणबीर कपूर और दीपिका दापुकोण जैसे बड़े सितारे काम कर रहे हैं! कल को कोई भी स्टार #Metoo के आरोपी राजू हिरानी के साथ भी काम करेगा।
#MeToo is the biggest drama ever happened in the Bollywood n it’s only against flop ppl like Sajid Khan and Nana Patekar. Big stars like #Ranbirkapoor and @deepikapadukone are working with #MeToo accused #LuvRanjan! Any star will jump to work with #Metoo accused Raju Hirani also.
— KRKBOXOFFICE (@KRKBoxOffice) July 21, 2019
कमाल के इस ट्वीट के बाद लोगों की भी खूब प्रतिक्रियाए आ रही हैं। यूजर्स अभिनेता को खरीखोटी सुना रहे हैं। बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब कमाल ने किसी बात पर अपनी राय दी है। भारत के सेमीफाइन में भारत की हार के बाद कमाल ने ट्वीट करके कोहली पर निशाना साधा था।

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss