रवीना टंडन और अहमद खान करेंगे Nach Baliye 9 को जज, देखिए आखिर कौन है अनीता हंसनदानी और शाहीर शेख का बलिए...

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

मशहूर डांस रियलिटी शो Nach Baliye Session 9 इन दिनों चर्चा में हैं। यह शो शुक्रवार यानी की 19 जुलाई से टीवी पर दस्तक दे चुका है। इस शो को इस बार सलमान खान डायरेक्ट कर रहे हैं। यह शो स्टार प्लस पर टेलीकॉस्ट हो रहा है जिसमें टीवी इंडस्ट्री के सितारें धूम मचाने की तैयारी में हैं। हाल में चैनल ने अपने ऑफिशियल ट्टीटर अकाउंट से एक के बाद एक वीडियो पोस्ट कर शो में होने जा रहे धमाकों की जानकारी साझा की है।

 

चैनल ने बताया कि इस शो को इस बार एक्ट्रेस रवीना टंडन और कोरियोग्राफर अहमद खान जज करेंगे। सामने आए वीडियो में सलमान खान दोनों का स्वागत करते हुए नजर आ रहे हैं। वही मनीष पॉल एंकरिंग करते हुए नजर आएंगे।

 

शो ने अपने दूसरे पोस्ट के जरिए मशहूर सितारों के बलिए के नाम का खुलासा किए हैं।

Shantanu and Nityami

 

 

Aly Gony and Natasha

NiShan- Nityami

Rohit and Anita

Vishal and Madhurima

वहीं शुक्रवार को पहले ही 5 जोडियों के नाम का खुलासा हो गया है।
1.श्रद्धा आर्या- आलम सिंह
2.उर्वशी ढोलकिया-अनुज सचदेवा
3.बबीता फोगाट- विवेक सुहाग
4.बिंदु दारा सिंह-डीना उमारोवा
5.युविका-प्रिंस



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment