लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
Sacred Games Season 2 trailer releases: नेटफ्लिक्स (Netflix) की मोस्टअवेटेड वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स 2 (Sacred Games 2) का आज ट्रेलर रिलीज हो गया है। हाल में नेटफ्लिक्स ने इसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। इस सीजन का ट्रेलर पहले सीजन की तरह ही काफी दिलचस्प नजर आ रहा है। पूरा ट्रेलर खून-खराबा और जानदार डॅायलॅाग्स से भरा है। बता दें सस्पेंस से भरपूर सैक्रेड गेम्स 2 का 15 अगस्त को प्रीमियर होगा।
बता दें दूसरे सीजन के ट्रेलर में गणेश गायतोंडे यानी नवाजुद्दीन सिद्दीकी ट्रेलर को नैरेट कर रहे हैं। दूसरे सीजन के ट्रेलर की शुरुआत होती है पुरानी कहानी के रिवांइड से, इसके बाद सामने आते हैं वेब सीरीज के नए किरदार। कहानी पहले से कहीं ज्यादा दिलचस्प है इस बात का सबूत 2 मिनट 10 सेकेंड का ट्रेलर दे रहा है। ट्रेलर में नवाजुद्दीन सिद्दकी, पकंज त्रिपाठी और सैफ अली खान जबरदस्त तिकड़ी देखने को मिली।
पहले सीजन से इस ट्रेलर को कम्पेयर किया जाए तो ये सीजन कमजोर नजर आ रहा है। इस सीजन में कुछ नए किरदारों को भी शामिल किया गया है। कल्कि कोचालिन और रणवीर शौरी का नाम अहम है। वैसे सैक्रेड गेम्स 2 को 15 अगस्त के दिन प्रीमियर किया जाएगा। सैक्रेड गेम्स को अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी ने डायरेक्ट किया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss