लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन और दिलजीत दोसांझ ने इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी अर्जुन पटियाला को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। हाल ही में इस फिल्म का गाना 'सिप सिप' रिलीज किया गया है। सोशल मीडिया पर इस गाने को बहुत पसंद किया जा रहा है। इस गाने में सनी लियोनी का भी देसी अवतार देखने को मिल रहा है।

'सिप-सिप' गाने में दिलजीत दोसांझ, कृति सेनन, वरुण शर्मा के अलावा सनी लियोनी नजर आ रही हैं। इस गाने को गुरु भुल्लर ने अपनी आवाज दी है। आकाश डी ने इस गाने के बोल लिखा है। सोशल मीडिया पर यह गाना धमाल मचा रहा है।
#SipSip is the cure for all the blues! Song out now: https://t.co/H8O5EnhxZT#DineshVijan @MaddockFilms @TSeries @itsBhushanKumar @jugrajrohit @diljitdosanjh @varunsharma90 #GuruBhullar @bakemycakefilms @sharadakarki
— Kriti Sanon (@kritisanon) July 17, 2019
दर्शकों ने फिल्म का ट्रेलर और गाने देखने के बाद ही कृति और दिलजीत की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है। 'अर्जुन पटियाला' फिल्म में दिलजीत दोसांझ और वरुण शर्मा एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे, कृति सेनन रिपोर्टर का रोल प्ले कर रही हैं। यह फिल्म 26 जुलाई को रिलीज हो रही है।

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss