'बाटला हाउस' का आइटम नंबर 'साकी-साकी' रिलीज होते ही हुआ VIRAL, दिलबर गर्ल नोरा फतेही ने लूटी महफिल

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

सोशल मीडिया पर इन दिनों 15 अगस्त को रिलीज हो रही फिल्मों की चर्चा है। स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर अक्षय कुमार की 'मिशन मंगल' ( Mission Mangal ), प्रभास ( Prabhas ) की 'साहो' ( Saaho ) और जॉन अब्राहम ( John Abraham ) की बाटला हाउस ( Batla House ) महा क्लैश के लिए तैयार है। हाल में 'बाटल हाउस' ( Batla House ) का आइटम नंबर 'ओ साकी-साकी' ( O Saki Saki ) रिलीज हुआ। इस गाने में दिलबर गर्ल नोरा फतेही डांस करती नजर आ रही हैं।

 

o-saki-saki-batla-house-nora-fatehi-watch-video

सामने आए गाने में नोरा किसी रेड ड्रेस में नजर आ रही हैं। पूरे गाने में उन्होंने अपनी कातिलाना डांस से लोगों का दिल जीत लिया। 2 मिनट 19 सेकेंड के सॉन्ग को Neha Kakkar, Tulsi Kumar और B Praak ने अपनी आवाज दी है तो वहीं लिरिक्स और म्यूजिक रीक्रेशन Tanishk Bagchi ने किया है। यह गाना तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

बता दें यह पहली बार नहीं है कि नोरा, जॉन अब्राहम की किसी फिल्म में आइटम नंबर कर रही हैं। पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'सत्यमेव जयते' के गाने 'दिलबर' में भी नोरा ने अपनी अदाओं का जादू बिखेरा था। इस गाने ने नोरा को खास पहचान दिलाई थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment