'कसौटी जिंदगी की 2' को हिट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही एकता कपूर, लीड स्टार्स शो के लिए वसूल रहे बड़ी रकम

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

एकता कपूर ( ekta kapoor ) का मशहूर टीवी शो कसौटी जिंदगी की 2 ( kasautii zindagii kay 2 ) दर्शकों के बीच एक बार फिर मशहूर होता जा रहा है। इस शो की टीआरपी आसमान छू रही है। लोगों के मन में शो को लेकर दिलचस्पी बढ़ती जा रही है। बता दें इस सीरियल में पार्थ समथान ( parth samthan ) , एरिका फर्नांडिस ( erica fernandez ) , हिना खान ( hina khan ) और करण सिंह ग्रोवर ( karan singh grover ) जैसे सितारें लीड किरदार में हैं। ऐसे में आइए जानते हैं इन स्ट्रार्स को हर एपिसोड की कितनी फीस मिलती है।

 

hina-khan

IB टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट के अनुसार सीरियल की लीड एक्ट्रेस प्रेरणा यानि एरिका फर्नांडिस को एक एपिसोड के 1.2 लाख मिलते हैं।

'कसौटी जिंदगी की 2 ' के अनुराग यानि पार्थ समथान एक एपिसोड के 1 लाख रुपये चार्ज करते हैं।

टीवी इंडस्ट्री के हैंडसम स्टार करण सिंह ग्रोवर कसौटी 2 में मिस्टर बजाज का रोल निभा रहे हैं। एकता कपूर इस रोल में करण को ही कास्ट करना चाहती थीं। रिपोर्ट्स के अनुसार करण ने एक एपिसोड के लिए 3 लाख की डिमांड की थी। एकता ने उनकी ये मांग पूरी की है।

 

kasautii-zindagii-kay-2-star-cast-fees

कसौटी 2 की कोमोलिका यानि हिना खान ने टीवी पर पहली बार नेगेटिव रोल किया। खबर है कि हिना एक एपिसोड के 2 लाख चार्ज करती थीं। हालांकि इन दिनों वे अपने दूसरे वर्क कमिटमेंट की वजह से शो से बाहर हैं।

अनुराग बसु की बहन निवेदिता बसु का रोल निभा रहीं पूजा बनर्जी को एक एपिसोड के 65 हजार रुपये मिलते हैं।

 

kasautii-zindagii-kay-2

गौरतलब है कि कसौटी में मिस्टर बजाज की एंट्री के बाद शो को टीआरपी में बूस्ट मिला है। लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो मिस्टर बजाज और प्रेरणा की शादी हो चुकी है। वहीं अनुराग प्रेरणा को फिर से पाने की कोशिश में है। अब आने वाले एपिसोड में देखना होगा कि अनुराग और प्रेरणा एक बार फिर एक हो पाते हैं या नहीं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment