लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॉलीवुड अभिनेता अपनी फिल्मों के साथ-साथ राजनीति में भी काफी सक्रिय रहते हैं। पिछले 4-5 से जम्मू-कश्मीर को लेकर देश की राजनीति गरमाई हुई हैं। बीते दिनों जम्मू के कई जिलों में धारा 144 लागू होने के अलावा स्कूलों-कॉलेजों के बंद होने की एडवाइजरी राज्य प्रशासन की और से जारी की गई थी। वहीं, प्रदेश के प्रमुख नेताओं महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला को नजरबंद कर लिया गया था। मोदी सरकार ने सोमवार को बड़ा फैसला लेते हुए जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटा दी है। मोदी सरकार के इस बड़े फैसले पर कुछ लोग खुशियां बना रहे हैं तो कुछ विरोध भी कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड सेलेब्स ने मोदी सरकार के इस बड़े फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देने शुरू कर दी है। हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री जायरा वसीम ने जम्मू मामले पर ट्वीट करते हुए लिखा था, 'This too shall pass! #Kashmir', वहीं अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए लिखा था,'Kashmir Solution has begun.'
#Article370 के निकलने की सभी देश वासियोको बधाई 🙏 #370gaya #PayalRohatgi pic.twitter.com/JQQK5pxXqK
— payal rohatgi & Team- Bhagwan Ram Bhakts (@Payal_Rohatgi) August 5, 2019
पायल रोहतंगी ने ट्वीट जताई खुशी
अब जब मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटा दी है तो बॉलीवुड सेलेब्स के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैंं। धारा 370 हटाने के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल रोहतंगी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आर्टिकल 370 के निकलने की सभी देशवासियों को बधाई।'
India will never ever have more clever and powerful politicians than #AmitShah Ji and #Narendramodi Ji! They both are the biggest example of true friendship. They both didn’t leave each other in a very bad time also and this is why, today, they are ruling the country. #Salute 👏
— KRK (@kamaalrkhan) August 5, 2019
केआके ने भी किया ट्वीट
फिल्म समीक्षक केआरके ने धारा 370 हटाने पर अपनी खुशी जाहिर करते ट्वीट करते हुए लिखा,'भारत में पीएम नरेन्द्र मोदी और अमित शाह जैसा ताकतवर नेता कोई नहीं है। दोनों की दोस्ती एक बहुत बड़ी मिसाल है। दोनों कभी भी बुरे वक्त में एक—दूसरे का साथ नहीं छोड़ते। इसलिए आज वो पूरे देश पर राज कर रहे हैं।'
This too shall pass! #Kashmir
— Zaira Wasim (@ZairaWasimmm) August 4, 2019
Kashmir solution n has begun.🇮🇳
— Anupam Kher (@AnupamPKher) August 4, 2019
My thoughts are with #Kashmir. Praying for peace 🙏🏻 #KashmirNeedsAttention
— Dia Mirza (@deespeak) August 5, 2019
My thoughts are with #Kashmir. Praying for peace 🙏🏻 #KashmirNeedsAttention
— Dia Mirza (@deespeak) August 5, 2019
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss