लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

टीवी सीरियल में वैसे तो आपने सास-बहू, दोस्ती और कॉलेज लाइफ की मस्ती कई बार देखे होंगे लेकिन कुछ सीरियल ऐसे भी हैं जिसमें भाई-बहन के प्यार को शानदार तरीके से दिखाया गया है। जी हां, टेलीविजन की दुनिया में सभी त्योहारों को बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। कुछ सीरियल ऐसे हैं जिसमें निजी रिश्तों को परदे पर इतनी बखूबी दिखाया गया है कि हर कोई उससे असलियत में जुड़ाव महसूस करने लगता है। कुछ सीरियल ऐसे भी हैं जिसमें बहन-बहन तो कभी भाई-बहन के रिश्तों के बीच के प्यार को शानदार तरीके से दिखाया गया है। हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई में रक्षासूत्र बांधकर उसकी लंबी उम्र और सुख की कामना ईश्वर से करती हैं तो वहीं भाई अपनी बहन को उसकी रक्षा का वचन देता है। इस साल यह त्योहार 15 अगस्त को मनाया जाएगा।
चलिए हम आपको ऐसे टीवी सीरियल के बारे में बताते हैं जिसमें बहनों और भाइयों के बीच का प्यार दिखाया गया है।

'वीर की अरदास वीरा'
साल 2012 से लेकर 2015 तक दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करता यह टीवी शो भाई-बहन के प्यार पर आधारित था। 'वीर की अरदास वीरा' में दिगांगना सूर्यवंशी और शिविन नांरग मुख्य भूमिका में थे। इन दोनों ने इस सीरियल में भाई-बहन का किरदार निभाया था।
'एक हजारों में मेरी बहना है'
इस शो से निया शर्मा ने डेब्यू किया था। साल 2011 में स्टार प्लस पर शुरू हुआ टीवी सीरियल भाई-बहनों की कहानी को बयां करता है। ये काफी पॉपुलर सीरियल रहा। तीन साल तक लोगों का मनोरंजन करने के बाद इस शो को 2013 में बंद कर दिया । इस शो में निया शर्मा के साथ क्रिस्टल डिसूज़ा नजर आईं थीं।

'कहीं तो होगा'
'कहीं तो होगा' सीरियल से सूजल और कशिश की लव स्टोरी जितनी फेमस हुई थी उतना ही इस सीरियल में दिखाया गया बहनों और भाइयों का प्यार लोगों को रास आया था। इस सीरियल में कशिश की चार बहनें थीं जिनसे वह बेहद प्यार करती थी। वहीं सूजल अपने छोटे भाई ऋषि से बेहद प्यार करता था। यह सीरियल काफी पॉपुलर हुआ था।
'निशा और उसके कजन्स'
टॉप टीआरपी बटोरने वाला सीरियल 'निशा और उसके कजन्स' साल 2014 में शुरू हुआ था। ये टीवी शो भी भाई-बहनों की लाइफ स्टाइल पर आधारित था। भले ही यह सीरियल अब ऑफ-एयर हो चुका है, लेकिन इसमें भाई-बहन के मज़बूत रिश्ते को दिखाया गया। कैसे हर तकलीफ में भाई और बहनें एक-दूसरे का सहारा बनते हैं और मदद करते हैं, इस भावना को बेहद खूबसूरती से दिखाया गया।
'घर की लक्ष्मी बेटियां'
'घर की लक्ष्मी बेटियां' सीरियल साल 2006 में शुरू हुआ था। इस सीरियल में 5 बहनों की कहानी दिखाई गई है। सीरियल में दिखाया गया था कि कैसे पांचों बहनें मिलकर सभी परेशानियों का मुकाबला करती हैं लेकिन उनके प्यार बरकरार रहता है। इस सीरियल ने 3 साल तक दर्शकों का मनोरंजन किया था। साल 2009 में ऑफ एयर हो गया।

'इश्कबाज'
'इश्कबाज' सीरियल साल 2016 में हुआ था। इस सीरियल बहनों और भाइयों दोनों के रिश्तों बखूबी दिखाया गया है। सीरियल में शिवाय सिंह ओबेरॉय का किरदार नकुल मेहता ने निभाया। इस सीरियल में उनके दो भाई दिखाए गए हैं रुद्र और ओमकारा। सीरियल में दिखाया गया कि शिवाय अपने दोनों भाइयों के ऊपर किसी भी तरह की मुसीबत नहीं आने देते हैं। वहीं अनिका का किरदार निभा रही सुरभि चंदना अपनी छोटी बहन गौरी और भाई साहिल का मुसीबतों का सामने करके कैसे ध्यान रखती है यह दिखाया गया है।
'सपने सुहाने लड़प्पन के'
'सपने सुहाने लड़प्पन के' सीरियल जी टीवी पर आता था। इस सीरियल में रूपल त्यागी और महिमा मकवना लीड रोल में थीं। सीरियल में रूपल ने महिमा की मौसी की बेटी का किरदार निभाया था। यह सीरियल साल 2015 में ऑफ एयर हो गया था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss