लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
बॉलीवुड के महनायक अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले सेलेब्स में से एक हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने स्वास्थ्य और निजी जिंदगी से जुड़े जानकारियां अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। लेकिन अब बिग बी ने अपने स्वास्थ्य से जुड़ी ऐसी जानकारी शेयर की जिसके बाद हर कोई हैरान है। उन्होंने खुद खुलासा किया है कि आठ साल तक यह पता नहीं था कि वह टीवी जैसी बीमारी से पीड़ित थे। अब उन्होंने इसके बारे में जानकारी दी है और ये भी कहा कि उन्हें इसके बारे में बताने में कोई शर्मिंदगी नहीं है। आपको बता दें कि हमेशा फिट दिखने वाले अमिताभ का 75 प्रतिशत लीवर खराब हो चुका है। अमिताभ बच्चन केवल 25 प्रतिशत लीवर के सहारे जिंदगी जी रहे हैं। यह खुलासा खुद अमिताभ बच्चन ने किया है।
अमिताभ टीवी के प्रति लोगों को करते हैं जागरूक
बिग बी ने कहा कि उन्हें यह बात बताने में कतई बुरा नहीं लगा रहा कि वह खुद टीबी के मरीज रह चुके हैं। दरअसल, अभिनेता ने हाल ही में एक टीवी प्रोग्राम की लॉन्चिंग के मौके पर डॉक्टर हर्षवर्धन से बातचीत में ये बात बताई है। उन्होंने उनसे आग्रह किया कि नियमित जांच के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए, ताकि शुरुआत में ही बीमारी का पता चल सके। यानि लोगों के साथ वो ना हो जो उनके साथ हुआ है और कई बार टीबी जैसी बीमारी से लोगों की जाना भी चली जाती है।
76 साल की उम्र में भी समस्याओं पर खुद हावी रहते हैं बिग बी
बता दें कि अमिताभ बच्चन इस उम्र में भी फिट हैं और लगातार फिल्मों में बने हुए हैं। अमिताभ को कई तरह की समस्याएं हैं, लेकिन वो इस समस्याओं को कभी अपने ऊपर हावी होने नहीं देते हैं। अमिताभ बच्चन लगातार काम कर रहे हैं और यही वजह है कि वह टिकते वाले नहीं हैं। उनका कहना है कि मैं हर समय अपने वक्तिगत उदाहरण को सबसे सामने लाता रहता हूं और कोशिश करता हूं कि आप सबको इसके प्रति जागरूक कर सकूं और मुझे यह सार्वजनिक तौर पर कहते हुए बुरा नहीं लगता है कि मैं एक टीबी और हेपेटाइटिस बी का मरीज रहा हूं। वहीं आपको बता दें, अमिताभ (76) कई सारे स्वास्थ्य अभियानों जैसे पोलियो, हेपेटाइटिस-बी, टीबी और मधुमेह से जुड़े रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इन बीमारियों की जांच करवाएं और इलाज करवाएं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss