लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

अपने बिंदास अंदाज और बेबाकी के लिए पहचानी जाने वाली अभिनेत्री पायल रोहतगी हर विषय पर अपने विचार सोशल मीडिया पर रखती नजर आती हैं। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद एक्ट्रेस ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए। पायल ने राज्यसभा में कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता के खिलाफ अभिनेत्री ने आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है।

पायल रोहतगी ने अपने ट्विटर पर कांग्रेस को टैग करते हुए लिखा कि 'पिछले 70 सालों से अपनी बकवास बंद करें। गुलाम नबी आजाद तो पाकिस्तानी आतंकवादी से भी ज्यादा वाहियात हैं। उन्हें कोई बताए कि अगर वह संसद में और ज्यादा बकवास बात करेंगे तो लोग उन पर पत्थर फेंकना शुरू कर देंगे।' एक्ट्रेस ने आर्टिकल 370 को लेकर कई ट्वीट किए। उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'सभी भारतीयों को बधाई। 370 चला गया।'
Deal with it @INCIndia 🙏 Enough of your nonsense since 70 years. This Ghulam guy is more pathetic than Pakistani terrorists 🙏 Tell him that people will actually throw stones at his house if he talks any further crap in Parliament over #Article370Abolished 🙏#PayalRohatgi https://t.co/8T9IZ3SMJJ
— payal rohatgi & Team- Bhagwan Ram Bhakts (@Payal_Rohatgi) August 5, 2019
बता दें कि मोदी सरकार ने सोमवार को जम्मू और कश्मीर से धारा 370 (Article 370) हटा दी है। अब जम्मू को केंद्र प्रशासित प्रदेश बनाया जाएगा। देशभर से लोगों मोदी सरकार के इस सराहनीय कदम की तारीफ कर रहे हैं, वहीं बॉलीवुड सेलेब्स के भी सोशल मीडिया पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं। धारा 370 हटाने पर अनुपम खेर, पायल रोहतगी, परेश रावल, केआरके, गुल पनाग, अभिजीत भट्टाचार्य सहित अनेक बॉलीवुड सेलेब्स अपनी प्रतिक्रिया वक्त कर चुके हैं।

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss