प्रियंका के खिलाफ बगावत कर रहा है पाकिस्तान, वहां की महिला ने लगाए गलत इल्जाम! कंगना ने ऐसे की एक्ट्रेस की मदद

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॅालीवुड और हॅालीवुड की मशहूर देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ( priyanka chopra ) पिछले कई दिनों से विवादों में घिरती नजर आ रही हैं। खबरों के मुताबिक बीते दिनों पाकिस्तान की एक महिला ने प्रियंका की पोस्ट को लेकर उनसे यूनिसेफ की गुडविल एम्बैसेडर होने को लेकर सवाल किया था।

 

प्रियंका के खिलाफ बगावत कर रहा है पाकिस्तान, इस महिला ने लगाए ऐसे इल्जाम! कंगना ने ऐसे की एक्ट्रेस की मदद

दरअसल, प्रियंका ने पुलवामा हमले ( pulwama attack ) के बाद भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर की गई कार्यवाही का समर्थन किया था। इसके बाद पाकिस्तानी महिला ने उनपर ढोंगी होने का आरोप लगा दिया था। इतना ही नहीं इसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ( pakistan pm imran khan ) की कैबिनेट में मानवाधिकार मंत्री डॉक्टर शिरीन एम मजारी ने भी यूनिसेफ के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर को खत लिखकर प्रियंका ( priyanka chopra controversies ) को यूएन की गुडविल एम्बैसेडर फॉर पीस के पद से हटाने की मांग की थी। अब इस मामले में बॅालीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने प्रियंका का साथ दिया है।

 

प्रियंका के खिलाफ बगावत कर रहा है पाकिस्तान, इस महिला ने लगाए ऐसे इल्जाम! कंगना ने ऐसे की एक्ट्रेस की मदद

कंगना रनौत ( kangana ranaut ) ने हाल में एक इंटरव्यू के दौरान कहा, 'यह बिल्कुल आसान नहीं होता है। जब आप अपनी ड्यूटी और इमोशन्स के बीच फंस कर रह जाते हैं। यूनिसेफ के गुडविल एम्बैसेडर के तौर पर भले ही आप अपने आपको एक देश तक सीमित न रख सको लेकिन हम कितनी बार अपनी दिनचर्या में दिमाग की बजाय दिल से काम लेते है?'

 

प्रियंका के खिलाफ बगावत कर रहा है पाकिस्तान, इस महिला ने लगाए ऐसे इल्जाम! कंगना ने ऐसे की एक्ट्रेस की मदद

गौरतलब है कि पाकिस्तानी महिला की शिकायत के जवाब में प्रियंका ने भी जवाब दिया था। उन्होंने कहा था, 'मेरे पाकिस्‍तान के कई सारे दोस्‍त हैं और मैं भारत से हूं। युद्ध ऐसी चीज नहीं है जिसके मैं पक्ष में हूं लेकिन मैं देशभक्‍त हूं। मैं माफी मांगती हूं, अगर मैंने उन लोगों की भावनाएं आहत की हों जो मुझे पसंद करते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि हम सभी में एक मिडिल ग्राउंड होता है जिस पर हमें चलना होता है, जैसा कि शायद आप भी कर रही हैं। जिस तरह से आप अभी मेरे पास आई हैं, चिल्‍लाइए नहीं। हम सभी यहां प्‍यार के लिए हैं।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment