लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

जम्मू-कश्मीर में हफ्ते भर से चल रही सरमगर्मियों को लेकर फिल्मी जगत की हस्तियां भी टिप्पणियां कर रही हैं। पाकिस्तान के सोशल मीडिया यूजर्स भी कश्मीर में भारतीय सेना की मौजूदगी और उसकी गतिविधियों पर आरोप लगा रहे हैं। इस बीच पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक ने भी इंडियन आर्मी को लेकर ऐसा बयान दे दिया कि लोगों को यह पसंद नहीं आया। दरअसल, वीना मलिक ने इंडियन आर्मी पर निशाना साधते हुए भद्दा कमेंट किया,'To The Indian Brutality In Kashmir। #IndianarmyinKashmir #indianArmy।' एक्ट्रेस ने एक तस्वीर भी साझा की।
Indian forces cannot stop the Kashmiris from their right of self-determination by resorting to such atrocities, Independence is the fundamental right of Kashmiri people and no one can deprive them of their basic right through the use of force. #SaveKashmirSOS #KashmirBleeds
— Veena Malik (@iVeenaKhan) August 4, 2019
हालांकि लोगों को वीना का यह कमेंट पसंद नहीं आया और उन्होंने एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया। यूजर्स ने एक्ट्रेस के एक्स बॉयफ्रेंड अश्मित पटेल को याद कराते हुए कमेंट किए। एक यूजर ने तो वीना को गरीब देश की सनी लियोनी बताया। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'जिस थाली में खाती हो, उसी में छेंद करती हो।'

बता दें कश्मीर के मुद्दे पर अब तक अनुपम खेर, जायरा वसीम सोशल मीडिया पर रिएक्शन दे चुके हैं। जायरा वसीम ने राज्य सभा में अमित शाह की घोषणा से पहले कहा, 'यह वक्त भी गुजर जाएगा।' जायरा का ये ट्वीट काफी लंबे वक्त बाद आया है। उन्होंने पिछले दिनों ही धर्म की दुहाई देते हुए बॉलीवुड छोड़ने का ऐलान किया था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss