लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

सोशल मीडिया पर खुलकर अपनी राय रखने वाले लेखक, निर्माता और निर्देशक अनुराग कश्यप ( Anurag Kashyap ) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।उन्होंने ट्विटर ( Anurag Kashyap Twitter ) छोड़ दिया है। जी हां, अनुराग ने शनिवार रात करीब 9 बजे दो ट्वीट किए और उसके बाद उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट को डिलीट कर दिया।

दरअसल, अनुराग कश्यप ने कहा था कि उन्हें और उनके परिवार को धमकियां मिल रही हैं। अनुराग ने अपने आखिरी ट्वीट में लिखा, 'जब आपके माता-पिता को फोन आने लगे। आपकी बेटी को ऑनलाइन धमकियां मिल रही है क्योंकि आप जानते हैं कि कोई भी इस बारे में बात नहीं करना चाहता है। ठग राज कर रहे हैं और ठगना जिंदगी जीने का नया तरीका है।'

इसके अलावा अनुराग ने अपने आखिरी ट्वीट में ट्विटर छोड़ने की वजह बताते हुए लिखा, 'आप सभी की खुशी और सफलता की कामना करता हूं। ट्विटर छोड़ने के बाद यह मेरा आखिरी ट्वीट होगा। जब मुझे डर के बिना अपने मन की बात कहने की अनुमति नहीं होगी, तो मैं बिल्कुल नहीं बोलूंगा। अलविदा।'

गौरतलब है कि हाल में जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के केंद्र सरकार के फैसले पर अनुराग कश्यप ने ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था, ‘एक आदमी को लगता है कि वो जानता है कि 120 करोड़ लोगों के लिए क्या सही है और इसे लागू करने के लिए उसके पास पावर भी है।’
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss