लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस हीना खान ने अपने शानदार अभिनय के दम पर एक अलग पहचान बना ली है। पिछले दिनों उन्होंने कान्स फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने का मौका मिला था। अब उनके नाम पर एक नया सम्मान और जुड़ गया है। हिना खान को न्यूयॉर्क में हो रहे इंडिया डे परेड के लिए इनवाइट किया गया है।
सोशल मीडिया पर हिना के फैंस ने इस खबर को शेयर भी किया है। इसी के साथ हिना टीवी की ऐसी पहली एक्ट्रेस बन गई हैं जिन्हें ये मौका मिल रहा है। बता दें कि ‘इंडिया डे परेड’ में हजारों भारतीय शामिल होते हैं। हिना खान के फैंस अपनी फेवरेट एक्ट्रेस को मिले इस सम्मान पर गर्व महसूस कर रहे हैं। फैंस सोशल मीडिया के जरिए उन्हें इस उपलब्धि की शुभकामनाएं भी दे रहे हैं।
WORLD'S LARGEST INDIA DAY PARADE - SUN, AUG.18,2019. MADISON AVENUE. NYC.
— FIA NYNJCT (@FIANYNJCTorg) August 5, 2019
Let's celebrate India's 73rd Independence Celebration with Most Gorgeous & Talented Indian TV & Film Actress Hina Khan @eyehinakhan #Indiadayparade#indiadayparadenewyork #newyorkparade pic.twitter.com/CcevxHfIT8
बता दें कि कि न्यूयॅार्क में 18 अगस्त को होने जा रहे इंडिया डे परेड में सैन्य बलों के पराक्रम और बलिदान को सम्मानित किया जाएगा। खास बात ये है कि वो भारतीय टीवी की पहली महिला एक्ट्रेस होंगी जो इस 'डे परेड' में शामिल होंगी। पिछले साल भी भारत की कई मशहूर हस्तियां इस परेड में शामिल हुई थीं। इस बार भी कई मशहूर सितारें मुख्य अतिथि बनके शामिल होंगे जो हैं, सुनील शेट्टी, हिना खान, और नेशनल बास्केटबॉल ऐसोसिएशन के आयुक्त एडम सिल्वर।

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss