लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्टर और एक्ट्रेसेस के बीच एक-दूसरे को रिप्लेस करने का चलन बहुत दशकों से चला आ रहा है। अक्सर स्टार्स काम पाने के लिए एक-दूसरे को रिप्लेस करने में हिचकिचाते नहीं हैं। हालांकि, कारण अलग-अलग होते हैं। अब इस लिस्ट में अनुष्का शर्मा का नाम भी जुड़ गया है। पिछले काफी दिनों से चर्चा थी कि निर्देशक रोहित शेट्टी, महानायक अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'सत्ते पे सत्ता' का रीमेक बनाने जा रहे हैं। पहले इस फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर खबरें सामने आई थीं कि फिल्म में लीड स्टार के लिए ऋतिक रोशन और उनके अपोजिट दीपिका पादुकोण को कास्ट किया गया है।

दीपिका के बाद अनुष्का के नाम पर चर्चा
सत्ते पे सत्ता' के रीमेक के लिए दीपिका के बाद अब अनुष्का शर्मा के नाम पर चर्चा जोरो पर हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म में दीपिका को अनुष्का शर्मा रिप्लेस करेंगी। इसी के साथ ऐसा पहली बार होगा जब ऋतिक रोशन और अनुष्का शर्मा सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आएंगे। जल्द ही फैंस सिल्वर स्क्रीन पर एक फ्रेश जोड़ी देखेंगे। खबर है कि निर्माताओं ने अनुष्का को कास्ट कर लिया है, लेकिन अभी तक इसका कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है।
दीपिका से चल रही थी बातचीत
पिछले दिनों खबर आई थी कि 'सत्ते पे सत्ता' के निर्माताओं की दीपिका पादुकोण से बातचीत चल रही है। यही नहीं उस समय खबरें आई थी कि इस फिल्म में फराह खान और दीपिका पादुकोण एक बार फिर साथ काम कर सकते हैं। इससे पहले दीपिका और फराह ने बॉलीवुड फिल्म 'विराट के साथ छुट्टियां मना रही हैं अनुष्काओम शांति ओम' में साथ काम किया था।

जल्द हो सकता है ऑफिशियल अनाउंसमेंट
हाल ही में एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में जब ऋतिक से 'सत्ते पे सत्ता' के रीमेक में काम करने को पूछा गया था तो उन्होंने जवाब दिया था कि अभी मेरे पास 3-4 स्किप्ट्स हैं और फिलहाल मैं उन्हें पढ़ रहा हूं। स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद मैं उन्हें करने का मन बनाऊंगा। उनमें से एक 'सत्ते पे सत्ता' भी हो सकती है।
विराट के साथ छुट्टियां मना रही हैं अनुष्का
फिलहाल अनुष्का शर्मा, पति विराट कोहली के साथ विदेश में छुट्टियां मना रही हैं। वहीं ऋतिक रोशन पिछले दिनों रिलीज हुई फिल्म 'सुपर-30'की सफलता को एन्जॉय कर रहे हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss