लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान ( shahrukh khan ) इन दिनों फिल्मों से काफी दूर हैं। वह खुद एक्टिंग के बजाय फिल्में प्रोड्यूस करने में व्यस्त हैं। लेकिन अचानक स्टार एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल, इस बार स्टार पाकिस्तानी सेना की वजह से सुर्खियों में हैं।

हाल में शाहरुख से चिढ़कर पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर (Pakistan Army Spokesman Major General Asif Ghafoor) ने किंग खान पर निशाना साधा है और उन्हें अजीबो-गरीब सलाह दी हैष
आसिफ गफूर ने यह सारी बातें शाहरुख खान की आने वाली एक सीरीज को कोट करते हुए कही हैं। जासूसी पर आधारित वेब सीरीज 'बार्ड ऑफ ब्लड' का ट्रेलर शेयर किया था। आसिफ गफूर ने इसका ट्रेलर देखा और फिर ट्विटर (Twitter) पर के जरिए एक्टर पर निशाना साधा।

Stay in bollywood syndrome @iamsrk . For reality see RAW Spy Kulbhushan Jadev, Wing Comd Abhinandan & state of 27 Feb 2019.
— Asif Ghafoor (@peaceforchange) August 23, 2019
You could rather promote peace & humanity by speaking against atrocities in IOJ&K and against Hindituva of Nazism obsessed RSS. https://t.co/0FWqoRQsO6
गफूर ने नसीहत देते हुए कहा, 'शाहरुख को भारत अधिकृत कश्मीर में अत्याचार के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए।' ट्विटर पर गफूर ने लिखा, 'शाहरुख आपको बॉलीवुड सिंड्रोम है। असलियत जानने के लिए रॉ के जासूस कुलभूषण जाधव, विंग कमांडर अभिनंदन और 27 फरवरी 2019 को देखें। आपको भारत द्वारा अधिकृत कश्मीर में अत्याचारों के खिलाफ बोलना चाहिए, जो आरएसएस के नाजीवादी हिन्दुत्व के कारण बढ़ रहा है।'

गौरतलब है कि वेब सीरीज 'बार्ड ऑफ ब्लड' ( bard of blood ) की कहानी जांबाज भारतीय जासूसों पर आधारित है। जो पाकिस्तान के बलूचिस्तान में भारतीय मिशन को अंजाम देने जाते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स ये दावा कर रही हैं कि इस वेब सीरीज में पाकिस्तान की सेना के बारे में चौंकाने वाले खुलासे किए गए हैं। यही वजह है कि आसिफ गफूर इसी से बौखला गए हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss