लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

फाइव स्टार होटलों के महंगे खाने के पीछे कई बार कड़वी हकीकत भी छिपी होती है। बता दें कि पिछले दिनों बॉलीवुड एक्टर राहुल बोस ने एक फाइव स्टार होटल में दो केले आॅर्डर किए थे, जिसकी एवज में उनसे 442 रुपए वसूले गए थे। अब पांच सितारा होटल से जुड़ा एक और चौकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, एक एक्ट्रेस के खाने में रेंगता हुआ कीड़ा आया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

हिंदी और साउथ फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा अहमदाबाद के एक लग्जरी होटल में ठहरी हुई हैं। यहां उन्होंने सुबह ब्रेकफास्ट ऑर्डर किया। जब उनको ब्रेकफास्ट सर्व किया गया तो वह दंग रह गई क्योंकी उसमें रेंगता हुआ एक जिंदा कीड़ा दिखाई दिया। खाने की प्लेट पर चलते कीड़ों को देखकर एक्ट्रेस चौंक गईं। उन्होंने इसका एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है।
Ordered room service staying in @DoubleTree nd i get worms in my food. Guys lets trend this video. These hotels needs to get into account of their quality. #wormsinfood. Also plz retweet this video to right accountable handles. pic.twitter.com/rLvcgvY9dC
— meera chopra (@MeerraChopra) August 23, 2019
वीडियो पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने ऐसे लग्जरी होटलों की पोल खोलने की गुजारिश की है। वीडियो शेयर करते हुए मीरा ने लिखा, 'इस वक्त मैं डबल ट्री हेल्टन होटल में अहमदाबाद में ठहरी हुई हूं। मैंने ब्रेकफास्ट मंगवाया और खाने के साथ मुझे कीड़ा भी मिला है। हम ऐसी जगहों पर रहने के लिए भारी भरकम पैसा देते हैं लेकिन ये लोग खाने की चीजों में कीड़े परोसते हैं। मैं चाहती हूं कि इस पर तुरंत एक्शन लिया जाए। कृप्या इसे ट्रेंड बना दीजिए जिससे लोगों को भी ऐसे वाकयों के बारे में पता चले।' बता दें कि मीरा चोपड़ा वर्ष 2014 में फिल्म 'गैंग ऑफ घोस्ट' में नजर आई थीं। इसके अलावा वह '1920 लंदन' और करण जौहर की फिल्म 'कलंक' जैसी फिल्मों में भी काम किया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss