लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

भारत सरकार ने हाल ही में आर्टिकल 370 Article 370 के जरिए जम्मू-कश्मीर को मिलने वाले विशेष राज्य के दर्जे को वापस ले लिया है। मोदी सरकार Modi Govt के इस फैसले से पाकिस्तान बौखला गया है। वह इस फैसले का विरोध कर रहा है। इस मामले को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति है। इस तनातनी के बीच सिंगर मीका सिंह mika singh पाकिस्तान में हैं और वहां उन्होंने परफॉर्मेंस दी है।
@MikaSingh paji aap bhi gaddar nikle? Itna kuch diya is desh ki mitti ne...
— Karan vhora (@Karanvhora2) August 10, 2019
Aak thu
रिपोर्ट के अनुसार मीका सिंह पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ के एक रिश्तेदार के यहां मेंहदी सेरेमनी में परफॉर्मेंस देने पहुंचे। इस परफॉर्मेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो सामने आने के बाद भारत के साथ-साथ पाकिस्तान के ट्विटर यूजर्स ने भी नाराजगी जताई है। पाकिस्तान की पत्रकार नायला इनायत ने मीका का यह वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा,'देखकर खुश हूं कि हाल में कराची में मीका सिंह ने जनरल मुशर्रफ के रिश्तेदार के यहां मेंहदी की रस्म में परफॉर्म किया। अगर यही चीज नवाज शरीफ के रिश्तेदार के यहां होती तो गद्दारी के हैशटैग चल रहे होते।'

नायला के इस ट्वीट के बाद भारतीय यूजर्स मीका सिंह पर भड़क गए। इसके बाद लोगों ने मीका को गद्दार कहना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा,'पाजी आप भी गद्दार निकले। इतना कुछ दिया है इस देश की मिट्टी ने।'एक अन्य यूजर ने लिखा,'Bhai MikaSingh, aadmi ka time kharab ho I can understand ... But itna kharab jo bhikhaariyon ke yahan perform karne chale jao।'
एक पाकिस्तानी सिंगर ने भी इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए ट्वीट किया, 'कश्मीर में इस समय पूरी तरह तालाबंदी है लेकिन एक स्वतंत्र देश रहते हुए हम कुछ भी अपनी पसंद का कर सकते हैं। आखिर क्यों एक इंडियन सिंगर यहां आकर परफॉर्म नहीं कर सकता और टैक्स फ्री डॉलर्स कमाकर वापस नहीं जा सकता, जैसा कि कल हुआ। लेकिन हां, धर्म और देशभक्ति केवल गरीबों के लिए ही होती है।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss