लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॉलीवुड की दिग्गज दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी ( Sridevi ) की 13 अगस्त को बर्थ एनिवर्सरी थी। अगर वो जिंदा होती तो 56 साल की हो जातीं। उनकी बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर हर कोई सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए उन्हें याद कर रहा है। श्रीदेवी ( Sridevi Birth Anniversary ) की बेटी जाह्नवी कपूर ने भी अपनी मां की बर्थ एनिवर्सरी पर उनकी एक तस्वीर शेयर करते हुए एक भावुक पोस्ट किया। इसके बाद अनिल कपूर ( Anil Kapoor ) ने भी अपनी भाभी श्रीदेवी के लिए एक खास पोस्ट शेयर किया, जिसमें वो भावुक होते दिखाई दिए।
Today is a bittersweet day as we celebrate you on what would have been your 56th Birthday…We feel the sadness of your loss deeply, but remembering your smile and the joy you brought to all our lives unites us in your memory...We miss you everyday #Sridevi! pic.twitter.com/O8XwPUQGy4
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) August 13, 2019

श्रीदेवी की बर्थ एनिवर्सरी पर भावुक हुए अनिल कपूर
अभिनेता अनिल कपूर ने श्रीदेवी को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा किया है, उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘आपके जाने के दुख ने हम सबको अंदर तक झकझोड़ दिया है, आज आपका 56 वां जन्मदिन है, आपकी मुस्कान और आपने जो खुशियां हमारे जीवन में लाई हैं, उसे याद करके हम सब एक जुट रहते हैं। हम सब आपको हर दिन मिस करते हैं..’

मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं मां
श्रीदेवी की बड़ी बेटी ने अपनी मां को याद करते हुए उनकी एक फोटो साझा करते हुए लिखा, 'मैं आपसे प्यार करती हूं मां..’ उनकी इस भावुक पोस्ट के बाद साफ झलक रहा है जाह्नवी को अपनी मां कमी बहुत खल रही है। आपको बता दें कि श्रीदेवी का आकस्मिक निधन फरवरी 2018 में हो गया था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss