लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

साउथ में फिल्मी सितारों को भगवान माना जाता है। रजनीकांत से लेकर कई ऐसे स्टार्स हैं जिनके साउथ में मंदिर तक बने हैं। जब से फिल्म बाहुबली ( bahubali ) रिलीज हुई है प्रभास ( prabhas ) भी साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स में से एक बन गए हैं। ऐसे में उनके फैंस बेसब्री से उनकी आने वाली फिल्म साहो का इंतजार कर रहे थे। लेकिन इसी बीच एक फैन के साथ दिल दहला देने वाली घटना हुई है।

जी हां, साहो ( saaho ) की रिलीज पर प्रभास के एक फैन को जिंदगी से हाथ धोना पड़ा। इस दौरान का एक लाइव वीडियो सामने आया है। जिसे देख लोग सकपका गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर के फैन की मौत करंट लगने से हुई है। ये मामला तेलगांना स्थित महबूबनगर का है।
Prabhas fan dies with electric shock while setting up a banner in Tirumala theater in Mahabubnagar for Prabhas new fil #Saaho#Prabhasfans #SaahoInCinemas #SaahoTheGame #Saahoreview #SaahoOnAug30 pic.twitter.com/KkHDwem01b
— NewsMeter (@NewsMeter_In) August 28, 2019

प्रभास का फैन लोकल थिएटर पर साहो के बैनर और पोस्टर्स लगा रहा था। इसके बाद थिएटर बिल्डिंग से बोर्ड पर बैनर लगाने के दौरान एक इलेक्ट्रिक वायर से उसका शरीर टच हो गया और करंट लगने के कारण तुरंत वह बिल्डिंग से नीचे गिर गया।

वह काफी जख्मी हो गया था। अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई। साहो की बात करें तो ऐसा माना जा रहा है कि बाहुबली की तरह साहो में भी प्रभास को विशाल और बड़ा दिखाने की कवायद की गई है। फिल्म के लिए फैंस का क्रेज देखने लायक है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss